Meghalaya Election 2023 : चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व गृहमंत्री का निधन, इस विधानसभा सीट पर नहीं होगी वोटिंग
Meghalaya Election 2023 : चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व गृहमंत्री निधनः Meghalaya Election 2023: Election Commission cancels polling on Sohyeong seat
Karnataka elections Update
Meghalaya Election 2023 : मेघालय में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर है। सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एचडीआर लिंगदोह का चुनाव प्रचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन के बाद निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने इस विधानसभा सीट के लिए मतदान को निरस्त कर दिया है। अब इस सीट पर 27 फरवरी को मतदान नहीं होगा।
Read more : डीजे के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, काजी ने निकाह पढ़ने से किया इंकार, कहा- डीजे बजाना हराम
Meghalaya Election 2023 : दरअसल, राज्य के पूर्व गृह मंत्री और सोहियोंग सीट से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह का चुनाव प्रचार के दौरान निधन हो गया। चुनाव प्रचार के दौरान वह अचानक गिर पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें तुरंत बेथानी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने लिंगदोह को मृत घोषित कर दिया है।
59 सीटों पर 27 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
पूर्व गृह मंत्री के निधन के मद्देनजर अब 60 में से 59 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा। मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफआर खारकोंगोर ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि चुनाव आयोग सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान की तारीख की घोषणा बाद में करेगा। खारकोंगोर ने कहा कि अब 27 फरवरी को 60 में से 59 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होगा। वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी।

Facebook



