Guna : हॉस्टल की खराब व्यवस्थाएं देख भड़के मंत्री जी, प्रबंधन को जमकर लगाई फटकार, दिए ये सख्त निर्देश

Seeing the poor arrangements of the hostel, the minister got angry : इस दौरान छात्रों से भी उनकी समस्याएं जानी

Guna : हॉस्टल की खराब व्यवस्थाएं देख भड़के मंत्री जी, प्रबंधन को जमकर लगाई फटकार, दिए ये सख्त निर्देश
Modified Date: February 21, 2023 / 12:54 pm IST
Published Date: February 21, 2023 12:20 pm IST

Minister angry over the bad condition of the hostel: गुना :– मध्य प्रदेश के गुना में एकलव्य छात्रावास के निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर ऊर्जा मंत्री व गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भड़क गए, उन्होंने मौके पर ही प्रबंधन को फटकार लगाई, एकलव्य छात्रावास में गंदगी और कमियाँ देख प्रबंधन को खरी-खोटी तक सुना दी। विद्यालय में छात्र नाश्ता प्लेट की जगह पेपर पर नाश्ता कर रहे थे।

यह भी पढ़े : मंत्रालय के कई विभागों के साथ बैठक करेंगे सीएम शिवराज, विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल

हॉस्टल की खबर हालात पर बड़के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

 ⁠

Minister angry over the bad condition of the hostel: जिस पर मंत्री जी भड़क गए और कहा क्या यही आपकी व्यवस्थाएं हैं, – छात्रों की पढ़ाई के लिए इतना खर्च करने के बावजूद क्वालिटी और गुणवत्ता पर भी उन्होंने सवाल खड़े किये, ऐसे हालातों में क्या छात्र पढ़ाई कर पाएंगे। उन्होंने इस दौरान छात्रों से भी उनकी समस्याएं जानी, छात्रों के साथ प्रदुमन सिंह तोमर ने खाना भी खाया, आज सुबह औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में