India news today 13 february live update : मंत्री बाबुल सुप्रियो अस्पताल में हुए भर्ती, अचानक उठा सीने में दर्द
India news today 13 February live update: Minister Babul Supriyo admitted to hospital, suddenly got chest pain
Minister Babul Supriyo admitted to hospital
India news today 13 february live update : कोलकाता।पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता और प्रदेश के मंत्री बाबुल सुप्रियो को अचानक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। बाबुल सुप्रियो को आज हर कोई पहचानता है। बॉलीबुड में सिंगर के रूप में अपनी पहचान बनाई इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा। नेता बाबुल सुप्रियो को रविवार शाम से सीने में दर्द और पसीने की शिकायत के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook





