Mixed effect of Bharat Bandh in Chhattisgarh 40 organizations gave their support

छत्तीसगढ़ में भारत बंद का दिखा मिला-जुला असर, 40 संगठनों ने दिया था अपना समर्थन

Mixed effect of Bharat Bandh in Chhattisgarh 40 organizations gave their support

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 01:52 PM IST, Published Date : September 27, 2021/10:12 pm IST

रायपुरः केंद्र सरकार के 3 कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को भारत बंद किया। सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर बंद को सर्मथन दिया। छत्तीसगढ़ में भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। रायपुर में भारत बंद का सीपीआई, सीपीएम, इंटक समेत संयुक्त किसान मोर्चा के कुल 40 संगठन समर्थन किया। बिलासपुर में बंद का असर दिखा।

read more : लैलूंगा में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से हत्या की वारदात को दिया था अंजाम

जगदलपुर में अधिकांश इलाकों में बंद के असर रहा। नक्सलियों ने भी बंद का समर्थन किया। भानुप्रतापपुर के आमबेड़ा बाजार और आसपास के इलाकों में नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाया। वहीं इलाके में पुलिस हर स्थान पर तैनात रही। राजिम में बंद फेल होता नजर आया। दुकानें और बाजार खुले रहे। डोंगरगढ़ में भी भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला।