रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से आज एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है यहां पर एक सगे जीजा ने बहला-फुसलाकर अपनी नाबालिग साली को अपने साथ ले गया। जिसके बाद पहले उसने मंदिर में लेजाकर गले में जयमाला डालकर विवाह रचाया फिर किराए के मकान में ले जाकर उसका दैहिक शोषण किया। बताया जा रहा है कि आरोपी जीजा ने अपने घर वालों को बाहर कमाने की बात कहकर चार बच्चे समेत अपनी पत्नी को ससुराल में छोड़कर चला गया और साथ में अपनी नाबालिग साली को भी ले गया। नाबालिग बच्ची के गुम होने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जहां आज दो महीने के बाद आरोपी जीजा को पुलिस ने रीवा से गिरफ्तार कर लिया है।
read more: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 17,800 अंक से नीचे
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से किशोरी बीते दिसम्बर महीने में लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को किशोरी के बिछिया थाना क्षेत्र में किराए के एक मकान में होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने तत्काल बैकुंठपुर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने बिछिया में किराए के मकान से किशोरी को बरामद कर लिया।
उसका अपहरण करने वाले आरोपी का जब नाम सामने आया तो पुलिस भी हैरान रह गई। नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका सगा जीजा ही निकला। चार बच्चे और पत्नी को मायके में छोड़कर फरार हुआ था आरोपी पत्नी और बच्चों को मायके में छोड़कर एक युवक अपनी नाबालिग साली को लेकर उसका जीजा फरार हो गया था। परिजनों ने उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब उसे बरामद किया तो उसके अपहरणकर्ता के रूप जीजा का नाम सामने आया। हालाकि इस बात की भनक बच्ची के परिजनों को नही थी।
read more: Earthquake In Turkey: बढ़ता जा रहा है मौत का आंकड़ा, अब तक तुर्की में 53 तो सीरिया में 86 लोगों की मौत
इस बात की जानकारी जब बच्ची के परिजनों को लगी तो उनके होश उड़े गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जीजा से घटना के संबंध में पूछताछ कर पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया और न्यायालय में पेश करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया। नाबालिग साली से मंदिर में रचाई शादी फिर कर रहा था दैहिक शोषण बताया जा रहा है। सीधी जिले में रहने वाले युवक की शादी बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में हुई थी, दिसम्बर में वह अपने चार बच्चे के साथ पत्नी को मायके में छोड़ गया था और बहला फुसलाकर उसने नाबालिग साली का अपहरण कर लिया। वह उसे रीवा में स्थित किराए के एक कमरे में लेकर रखे था। जहां आरोपी जीजा उसका दैहिक शोषण करता था।
घर वालों को उसने कमाने के लिए बाहर जाने की जानकारी दी थी, जिस पर परिजन भी उसके इस कृत्य से अनजान थे। जब सत्यता सामने आई तो उनके होश उड़ गए, पीड़िता के बयान के बाद आरोपी के खिलाफ अपहरण व बलात्कार का मामला दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया, पुलिस ने आरोपी भेजा आरोपी जीजा को जेल पूरे मामले को लेकर बैकुंठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया की दिसंबर माह में नाबालिग बच्ची के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने तत्काल मामला पंजीबद्ध कर जांच करते हुए बच्ची की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस की टीम ने उसके रिश्तेदारों के यहां भी खोज की गई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश में नाबालिक बच्ची को शहर के बिछिया थाना क्षेत्र से दस्तयाब किया गया।