Voting Age Reduced IN Nepal || Image- Nepal Youth Foundation
Nepal Lowers Voting Age to 16: काठमांडू: नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने गुरुवार को पहली बार देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तय समय पर चुनाव कराने की प्रतिबद्धता जाहिर की। साथ ही कहा कि नेपाल में मतदान करने का अधिकार 18 वर्ष से घटकर 16 वर्ष किया गया है। जेन-ज़ी आंदोलन के बाद सरकार ने अधिक से अधिक युवाओं को मतदान प्रक्रिया में सहभागिता कराने के लिए ये फैसला लिया है। देश के नाम संबोधन में सुशीला कार्की ने चुनाव के लिए मतदाता नियमावली संशोधन अध्यादेश जारी किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जेन-ज़ी ग्रुप्स की मांग के बाद मतदाता नामावली संकलन की समय सीमा को एक महीने तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
Nepal Lowers Voting Age to 16: सुशीला कार्की ने कहा कि विदेशों में रहे नेपाली नागरिकों को वोट देने के अधिकार के लिए कानून संशोधन का काम भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में विदेशों में रह रहे नेपाली नागरिकों को वोटिंग का अधिकार देने को लेकर सरकार कानून में संशोधन करने जा रही है। सुशीला कार्की के संबोधन के तुरंत बाद नेपाल के निर्वाचन आयोग ने मतदान करने की उम्र 18 से घटाकर 16 साल करते हुए युवाओं को मतदाता नामावली में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
नेपाल में वोटिंग की उम्र घटाकर 16 साल करने का आदेश जारी हो गया है. अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने मतदान नियमों में बदलाव की घोषणा करते हुए मतदान की न्यूनतम आयु 18 से घटाकर 16 वर्ष कर दी गई है.
अंतरिम सरकार विदेशों में रह रहे नेपाली नागरिकों को वोटिंग का अधिकार देने के… pic.twitter.com/aJqloGace6
— Gaurav Dwivedi (@gauravkrdwivedi) September 25, 2025