नवगठित सक्ती ज़िले में शामिल होंगे 4 विकासखंड और 5 तहसील, 6 लाख से अधिक होगी आबादी
जांजगीर-चाम्पा से अलग होकर नवगठित सक्ती ज़िले में 2 उपखंड, 5 तहसील, 4 विकासखंड शामिल होंगे।
जांजगीर। Newly formed Sakti distric : जांजगीर-चाम्पा से अलग होकर नवगठित सक्ती ज़िले में 2 उपखंड, 5 तहसील, 4 विकासखंड शामिल होंगे। इसमें 465 ग्राम और 6,45,254 की आबादी शामिल होंगी। वहीं बम्हनीडीह तहसील यथावत जांजगीर-चांपा जिले में ही रहेगी, जांजगीर-चाम्पा जिले में 5 ब्लॉक होंगे।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: दिल्ली के डॉक्टर से सोशल मीडिया पर खुद को महिला बता एक व्यक्ति ने दो करोड़ रुपये ठगे
Newly formed Sakti distric : बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीते 15 अगस्त को प्रदेश में 4 नए जिलों के गठन की घोषणा की थी, इनमें जांजगीर चांप से सक्ती, कोरिया से मनेंद्रगढ़, रायगढ़ से सारंगढ़ और राजनांदगांव से मोहला.मानपुर जिले के नाम शामिल हैं। इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें: डु प्लेसिस की सीपीएल में पहली शतकीय पारी से सेंट लूसिया ने सेंट किट्स के विजयी रथ को रोका

Facebook



