Jabalpur News: जबलपुर में सड़क पर उतरे नर्सिंग छात्र, किया चक्का जाम, पुलिस ने छात्रों पर वाटर कैनन का किया इस्तेमाल, देखें वीडियो
Train Cancelled
Jabalpur News: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नर्सिंग छात्र- छात्राओं का भारी विरोध देखने को मिला है। नर्सिंग छात्र, एक छात्र संगठन के बैनर तले रैली निकाल कर शिवराज सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया है।
#WATCH मध्य प्रदेश: जबलपुर में मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने घंटाघर चौक पर परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध रोकने के लिए पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। pic.twitter.com/wnaol3hcWe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2023
खबरों के मुताबिक मध्य प्रदेश में लगभग 3 साल से नर्सिंग की परीक्षा नहीं हो पाई है। दरअसल मामला यह है कि 2020 में तकरीबन 200 कॉलेजों को प्रदेश के अंदर फर्जी घोषित कर दिया था। उस वक्त में इन फर्जी कॉलेजों हजारों की संख्या में छात्रों ने एडमिशन ले लिया था और इसी वजह से अब तक परीक्षा नहीं हो पाई है। तो वहीं मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों घंटाघर चौक पर परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे ते तो इस विरोध को रोकने को लिए पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया।

Facebook



