Pakistan NCA Meeting: भारत के हमलों से घबराया पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने बुलाई परमाणु नीति वाली इमरजेंसी मीटिंग
भारत के हमलों से घबराया पाकिस्तान...Pakistan NCA Meeting: Pakistan is scared of India's attacks! Shahbaz Sharif called an emergency meeting
Pakistan NCA Meeting | Image Source | IBC24
- भारत के हमलों से घबराया पाकिस्तान,
- पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने बुलाई NCA की बैठक,
- परमाणु हथियार से संबंधित फैसले लेता है NCA,
पकिस्तान: Pakistan NCA Meeting: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव अब बेहद गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की नापाक हरकतों का लगातार करारा जवाब दिए जाने के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है।
Pakistan NCA Meeting: यह बैठक नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की है जो पाकिस्तान में परमाणु हथियारों से जुड़े अहम फैसलों की नीति निर्धारण संस्था मानी जाती है। सूत्रों के अनुसार यह बैठक भारत के कड़े सैन्य प्रतिरोध और नियंत्रण रेखा पर बिगड़ते हालात के बीच बुलाई गई है।
Pakistan NCA Meeting: NCA की बैठक का बुलाया जाना बेहद संवेदनशील घटनाक्रम माना जा रहा है क्योंकि यह संस्था परमाणु हथियारों की तैनाती और उपयोग की रणनीति तैयार करती है। हालांकि अभी तक इस बैठक में लिए गए फैसलों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन इससे इतना तो तय है कि पाकिस्तान के अंदरूनी राजनीतिक और सैन्य हलकों में स्थिति को लेकर गंभीर चिंता का माहौल है।

Facebook



