Sehore Blast Incident: बाइक में अचानक हुआ भयंकर ब्लास्ट, युवक के शरीर के हो गए चिथड़े-चिथड़े, VIDEO देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े
Sehore Blast Incident: बाइक में अचानक हुआ भयंकर ब्लास्ट, युवक के शरीर के हो गए चिथड़े-चिथड़े, VIDEO देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े
Sehore Blast Incident/Image Source: IBC24
- मोटरसाइकिल में हुआ भीषण ब्लास्ट
- युवक की जान गई
- पुलिस ने एफएसएल को सौंपा मामला
सीहोर: Sehore Blast Incident: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम जामली निवासी 20 वर्षीय युवक सुखराम बारेला की मोटरसाइकिल में अचानक तेज धमाका हो गया। यह हादसा रामनगर में गिट्टी मशीन के पास हुआ जहाँ ब्लास्ट इतना भीषण था कि युवक के शरीर का कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बाइक ब्लास्ट से युवक की मौत (Sehore motorcycle blast)
धमाके के बाद युवक की बॉडी सड़क से दूर गिर गई, जबकि मोटरसाइकिल पूरी तरह से नष्ट हो गई। घटनास्थल पर पुलिस ने तुरंत पहुँचकर इलाके को सुरक्षित किया और एफएसएल टीम को सूचित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई की है।
Sehore Blast Incident: पुलिस के अनुसार, एफएसएल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही ब्लास्ट के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Facebook



