MP Lok Sabha Chunav 2024 : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने डाला वोट, छत्तीसगढ़ आने से पहले जनता से की बड़ी अपील
Pandit Dhirendra Krishna Shastri casts his vote: MP Lok Sabha Chunav 2024 , makes a big appeal to the public before coming to Chhattisgarh
Pandit Dhirendra Krishna Shastri casts his vote
Lok Sabha Chunav 2024 : छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने डाला वोट जनता से की अपील सभी लोग करें मतदान, बागेश्वर बाबा बोले मैंने जलपान भी नहीं किया पहले किया मतदान। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में एक दिवसीय कार्यक्रम में आ रहे हैं, जिसके पहले उन्होंने मतदान किया है।
बता दें कि देश में लोकसभा के दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग जारी है, आज भी 13 राज्यों की 88 सीट के लिए दूसरे चरण का मतदान किया जा रहा है। इस बीच कई हस्तियों ने अलग अलग राज्यों में मतदान किया है। जिसमें बेंगलुरु, कर्नाटक में भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने मतदान किया है।
बेंगलुरु, कर्नाटक में भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने कहा, “कांग्रेस पार्टी का विरासत टैक्स को लेकर जो तर्क है ये दो-तीन कारणों से विरोधाभास है… अगर कांग्रेस विरासत के खिलाफ है, तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कांग्रेस की विरासत क्यों मिल रही है?… कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर कांग्रेस मंत्रियों के बेटे या बेटियां चुनाव लड़ रहे हैं। आप अपने बच्चों को राजनीतिक विरासत देने के लिए तैयार हैं लेकिन आप देश के गरीब और सामान्य नागरिक द्वारा उनके बच्चों को दी जाने वाली मेहनत की कमाई के बीच में आ रहे हैं…”
इधर नांदेड़, महाराष्ट्र में भाजपा नेता अशोक चव्हाण ने मतदान किया। तो वहीं केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने मतदान किया है।
बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत 19 अप्रैल को हो गई थी। आज इस महोत्सव का दूसरा चरण है। दूसरे चरण में 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। जिन 88 सीटों पर इस चरण में मतदान हो रहा है, उनमें आधी से अधिक सीटें यानी 52 भाजपा के पास थीं, वहीं कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं।

Facebook



