Neemuch News: आस्था के नाम पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया ऐसा काम, खौफनाक मंजर देख कांप उठेगी रूह

People passing through burning embers in the name of faith आस्था के नाम पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया ऐसा काम

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 10:47 AM IST,
    Updated On - February 20, 2023 / 10:49 AM IST

People passing through burning embers in the name of faith

This browser does not support the video element.

People passing through burning embers in the name of faith: नीमच। जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित गांव जावी में आज आस्था के नाम पर लोग दहकते अंगारों पर से गुजरे। अंगारों पर से गुजरने वाले ऐसा नहीं है, कि केवल कुछ लोग थे सैकड़ों की संख्या में लोग अंगारों पर से गुजरे जिसमें बुजुर्ग बच्चे जवान व महिलाएं सब शामिल हुए।

read more: Anuppur news: जलेश्वर शिव धाम के पास दर्दनाक हादसा.! दो बाइकों की आपस में भिड़त से चालकों की मौत, 3 गंभीर

दरअसल जावी स्थित गुर्जरखेड़ा धाम पर प्रतिवर्ष नवरात्रि के उपलक्ष्य में चूल का आयोजन किया जाता है, जिसमें 17 फीट लंबी चूल बनाई जाती हैं। इसमें गोबर के कंडे जलाए जाते हैं और अंगारों पर से होकर गुजरने की परंपरा है। ऐसी मान्यता है कि अंगारों के ऊपर से जो लोग आसानी से गुजर जाते हैं और जिनके पैर नहीं जलते उनकी मन्नत भी पूरी होती है और उनके सभी बुरे कर्म दूर हो जाते है।

read more: Katni crime news: बेखौफ बदमाश..! नगर निगम के सामने ही कर रहे थे ऐसी हरकत, वीडियो वायरल

आस्था और विश्वास के साथ लोग हजारों की संख्या में यहां पहुंचते हैं और सैकड़ों लोग चूल में से होकर गुजरते हैं। हैरत की बात यह है कि अंगारों से गुजरने पर इन्हे कुछ भी नहीं होता है। कुछ लोग इसे आस्था कहते तो कुछ इसे अंधविश्वास। बहरहाल यहां अपने आप को जोखिम में डालकर निकलने की परंपरा काफी खतरनाक है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें