PM Modi in Surguja: सरगुजा में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, सरकार पर लगाया कई घोटाले करने के आरोप, सीएम की शपथ ग्रहण का निमंत्रण भी दिया

PM Modi in Surguja: अपना जोहार घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह भी किया। करीब 1 घंटे के कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी ने जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं सीधा हमला प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर किया।

PM Modi in Surguja: सरगुजा में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, सरकार पर लगाया कई घोटाले करने के आरोप, सीएम की शपथ ग्रहण का निमंत्रण भी दिया

PM Modi's visit to Barwani

Modified Date: November 7, 2023 / 04:46 pm IST
Published Date: November 7, 2023 4:41 pm IST

PM Modi in Surguja: अंबिकापुर। एक तरफ प्रदेश में वोटिंग चल रही थी, तो दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के दतिमा मोड में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा को जीत दिलाने की अपील कार्यकर्ताओं और जनता से कर रहे थे। वहीं पीएम मोदी ने एक बार फिर 30 टका काका और जारी रहेगा सट्टा की बात दोहराई। पीएम नरेंद्र मोदी ने जय जोहार करके सरगुजा वासियों का स्वागत किया, तो वहीं अपना जोहार घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह भी किया। करीब 1 घंटे के कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी ने जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं सीधा हमला प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर किया।

दरअसल सरगुजा संभाग में 14 सीटे हैं और सभी में कांग्रेस का कब्जा है, यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। इस दौरान सरगुजा संभाग के सभी 14 भाजपा विधानसभा प्रत्याशी मंच पर मौजूद थे और सभी को जीत दिलाने की अपील नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं और जनता से की नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी है तो भरोसा है और यही भरोसा केंद्र के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य में भी सरकार दिलाएगी।

read more: Bitiya Help Desk In Kanker : नई महिला मतदाताओं की सहायता के लिए स्थापित किए गए बिटिया हेल्प डेस्क, मिली ये सुविधाएं

 ⁠

पीम मोदी ने सीधा हमला प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर किया और कहा कि 30 टका काका और जारी रहेगा सट्टा महादेव ऐप से लेकर कोल स्कैम, ट्रांसफर उद्योग, के साथ-साथ पीएम आवास को रोकने को लेकर सीधा हमला भूपेश बघेल पर करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो वादा भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किया है। उसे वह जल्द पूरा करेंगे और कमल का बटन दबाकर जनता से प्रदेश की भूपेश सरकार को बदलने की अपील भी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इस दौरान पीएम मोदी ने सभा में आए लोगों को बीजेपी मुख्यमंत्री के सपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।

read more: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: लोकतंत्र के इस पर्व में सभी ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा, मतदान कर किया अपने मताधिकार का प्रयोग

पीएम की सभा के लिए पूरे संभाग भर से भीड़ बुलाई गई थी जहां भीड़ ने मोदी मोदी के नारे लगाकर नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। महिलाओं से लेकर युवाओं और प्रदेश को तरक्की की जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी ने लेते हुए कहा कि जिस तरह से जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला है तो वह सत्ता नहीं सेवक बनकर काम कर रहे हैं और आगे भी छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही तेजी से विकास संभव हो सकेगा। ऐसे में साफ है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के जरिए भाजपा अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर आने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की कवायद में जुटी है ऐसे में देखना होगा कि नरेंद्र मोदी की सभा के जरिए सरगुजा और छत्तीसगढ़ में इसका कितना असर नजर आता है।

read more: Naxalite attack in Sukma: चुनाव के बीच जवानों और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए, कई मओवादी घायल

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com