PM Modi in Surguja: सरगुजा में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, सरकार पर लगाया कई घोटाले करने के आरोप, सीएम की शपथ ग्रहण का निमंत्रण भी दिया
PM Modi in Surguja: अपना जोहार घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह भी किया। करीब 1 घंटे के कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी ने जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं सीधा हमला प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर किया।
PM Modi's visit to Barwani
PM Modi in Surguja: अंबिकापुर। एक तरफ प्रदेश में वोटिंग चल रही थी, तो दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के दतिमा मोड में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा को जीत दिलाने की अपील कार्यकर्ताओं और जनता से कर रहे थे। वहीं पीएम मोदी ने एक बार फिर 30 टका काका और जारी रहेगा सट्टा की बात दोहराई। पीएम नरेंद्र मोदी ने जय जोहार करके सरगुजा वासियों का स्वागत किया, तो वहीं अपना जोहार घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह भी किया। करीब 1 घंटे के कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी ने जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं सीधा हमला प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर किया।
दरअसल सरगुजा संभाग में 14 सीटे हैं और सभी में कांग्रेस का कब्जा है, यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। इस दौरान सरगुजा संभाग के सभी 14 भाजपा विधानसभा प्रत्याशी मंच पर मौजूद थे और सभी को जीत दिलाने की अपील नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं और जनता से की नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी है तो भरोसा है और यही भरोसा केंद्र के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य में भी सरकार दिलाएगी।
पीम मोदी ने सीधा हमला प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर किया और कहा कि 30 टका काका और जारी रहेगा सट्टा महादेव ऐप से लेकर कोल स्कैम, ट्रांसफर उद्योग, के साथ-साथ पीएम आवास को रोकने को लेकर सीधा हमला भूपेश बघेल पर करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो वादा भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किया है। उसे वह जल्द पूरा करेंगे और कमल का बटन दबाकर जनता से प्रदेश की भूपेश सरकार को बदलने की अपील भी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इस दौरान पीएम मोदी ने सभा में आए लोगों को बीजेपी मुख्यमंत्री के सपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।
पीएम की सभा के लिए पूरे संभाग भर से भीड़ बुलाई गई थी जहां भीड़ ने मोदी मोदी के नारे लगाकर नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। महिलाओं से लेकर युवाओं और प्रदेश को तरक्की की जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी ने लेते हुए कहा कि जिस तरह से जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला है तो वह सत्ता नहीं सेवक बनकर काम कर रहे हैं और आगे भी छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही तेजी से विकास संभव हो सकेगा। ऐसे में साफ है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के जरिए भाजपा अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर आने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की कवायद में जुटी है ऐसे में देखना होगा कि नरेंद्र मोदी की सभा के जरिए सरगुजा और छत्तीसगढ़ में इसका कितना असर नजर आता है।

Facebook



