PM Modi Speech in durg LIVE: ‘कांग्रेस साहू समाज को गाली दे रहे हैं..मुझे गाली दे रहे हैं’ पीएम मोदी ने लगाया बड़ा आरोप
PM Modi Speech in durg LIVE: 'कांग्रेस साहू समाज को गाली दे रहे हैं..मुझे गाली दे रहे हैं' पीएम मोदी ने लगाया बड़ा आरोप
रायपुर। PM Modi Speech in durg LIVE प्रदेश में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। जिसकी तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोक दी है। तो दूसरी ओर मतदाओं को साधने के लिए राष्ट्रीय नेताओं का धुआंधार दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा है। वे आज दुर्ग में आम सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और छत्तीसगढ़ को भाजपा ही सवारेंगी।
PM Modi Speech in durg LIVE उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र के आगे कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा भी है। कांग्रेस की प्राथमिकता भ्रष्टाचार से अपनी तिजोरियां भराना। कांग्रेस की प्राथमिकता है अपने नेताओं के चहेतो को नौकरियां बाटना। आपके बच्चों को नौकरियों से बाहर करना। पीएसी घोटाले में कांग्रेस ने यहीं तो किया।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने आपके बच्चों को बाहर कर दिया और अपने बच्चों को भर्ती किया। आप यहां सरकारी दफ्तरों में जाते हैं तो एक ही बात बोलता है 30 टका कका आपका काम पक्का। कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टके का खेल पक्का है। पीएम मोदी ने जनता से कहा कि मझपर भरोसा करो, 3 दिसंबर को आपको मुक्ति मिल जाएगी, क्योंकि भाजपा की सरकार बन रही है। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों की चिंता करना मैं अपना धर्म मानता हूं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मोदी की गारंटी कार्ड हिंन्दुस्तान के किसी भी कोने में भूखा सोने नहीं देगा। आयुष्मान योजना के तहत देश के हर कोने में 10 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा। प्रदेश सरकार ने 100 से अधिक जन औषधि केंद्र की ताला लगा दिया है। कांग्रेस OBC को गाली देना बन्द करना चाहिए, साहू समाज को गाली दे रहे, मुझे गाली देते है। हिंसा पर लगाम लगाने का काम केवल भाजपा ही सकती है। जनता से मोदी का संदेश घर घर पहुंचाने की अपील की।

Facebook



