Home » Breaking News » PM Modi will be on a tour of five countries from July 2
PM Modi Bangalore Visit News/ Image Credit: Narendra Modi X Handle
रायपुर...
राजधानी रायपुर में बाहरी चोर गैंग का आतंक...
परसूलीडीह स्थित क्लासिक सिटी सोसाइटी के सुने मकान पर चोर गैंग का धावा...
सीड्स कारोबारी के सुने मकान से लाखों के सोने,हीरे के जेवरात चोरी...
सीड्स कारोबारी मनीष सहगल बिजनेस के सिलसिले में गए थे उड़ीसा...
पत्नी बच्चों को इमरजेंसी में जाना पड़ा रामानुजगंज...
घर के सभी कुंडे समेत ताले तोड़कर घर में घुसे शातिर चोर....
घर के तीनों कमरों में रखी अलमारियों का लॉकर तोड़कर हीरे, सोने चांदी के करीब 20 लाख रूपये के जेवरात लेकर फरार....
CCTV में कैद हुए 3 से 4 अज्ञात चोर...
क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस मौके पर पहुंची...
विधानसभा थाना इलाके का मामला...
#WATCH लखनऊ (उत्तर प्रदेश): KGMU कुलपति आवास से चंदन का पेड़ चोरी होने का मामला सामने आया है।
KGMU प्रवक्ता डॉ. के.के. सिंह ने बताया, "कुलपति आवास हमारे कैंपस में स्थित है। कुलपति यहां नहीं रहती, आवास खाली है। लेकिन गार्ड और स्टाफ रखरखाव के लिए रहता है। कुछ दिन पहले हमारे… pic.twitter.com/yGbpvbe8Ao
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2025
नर्मदापुरम
हर्ष नगर में अंडरग्राउंड सीवरेज की नाली में फंसा मजदूर
काम करने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा
तेज बारिश में भी मजदूर कर रहा था काम
कड़ी मशक्कत पर मजदूर को सुरक्षित निकाला गया
कंपनी के ठेकेदार की बड़ी लापरवाही आई सामने
जबलपुर- खाद की किल्लत के बीच प्रशासन का नया फार्मूला
खाद लेने के लिए किसानों को देनी होगी 8 बिंदुओं पर जानकारी
टोल फ्री नम्बर पर जानकारी देने पर होगा किसानों का रजिस्ट्रेशन
SMS भेजकर किसानों को बताया जाएगा खाद आवंटन का दिन और समय
किसानों का भटकाव रोकने नई व्यवस्था लाने की दलील
भारतीय किसान संघ ने खाद के नाम पर किसानों को परेशान करने का आरोप
BKS के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र पटेल का बयान
प्रशासन टोल फ्री नम्बर का प्रचार किए बिना 1 जुलाई से लागू कर रहा व्यवस्था
नई व्यवस्था से हुई परेशानी तो सड़कों पर उतरेंगे किसान : पटेल
इंदौर : सोनम के पास थे दो मंगलसूत्र
एक चढ़ाया था राजा के परिवार ने, दूसरे मंगलसूत्र को लेकर संशय
पुलिस को मिले दो मंगलसूत्र में हुआ खुलासा
शिलोम जेम्स के पास से मिली हैं सोनम राजा की ज्वेलरी
सूत्रों के अनुसार एक मंगलसूत्र हो सकता है किसी ओर के द्वारा जो सोनम ने पहना था
जबलपुर- फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट फर्जीवाड़े में बड़ा खुलासा
512 करोड़ रु के फर्जी बिलों का खुलासा
EOW की जांच में 130 करोड़ रु की टैक्स चोरी उजागर
फर्जीवाड़े में 150 बैंक खातों के हुआ इस्तेमाल
आरोपी विनोद सहाय की 23 बोगस फर्म उजागर
आरोपी से कई ATM, बैंक पासबुक, मोबाईल बरामद
बोगस फर्मों से कागज़ों में दिखाई जाती थी खरीदी बिक्री
शासन से ले लिया जाता था इनपुट टैक्स क्रेडिट
EOW ने रिमांड अवधि में आरोपी से पूछताछ में किया खुलासा।
रायपुर ब्रेकिंग,
राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन दिवंगत कवि सुरेन्द्र दुबे के घर पहुंची ,
पत्नी, बच्चे और घरवालों से कर रही मुलाकात ,
अशोका रत्न में है सुरेंद्र दुबे का घर
पिछले दिनों हार्ट अटैक से हुआ था सुरेन्द्र दुबे का निधन ,
अंबिकापुर-
पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव का बयान
सरगुजा में होने वाले BJP के चिंतन शिविर को लेकर कहा
सरकार चिंतित है इसलिए चिंतन शिविर की जरूरत पड़ रही
CM सरगुजा संभाग के भी प्रतिनिधित्व कर रहे, अब तक किया?
शिक्षा, सड़क, और बिजली सबका हाल बदहाल: TS सिंहदेव
बिजली कटौती से लोग परेशान है
किसानों को खेती के लिए नहीं मिल रही बिजली
CM विष्णुदेव साय को गंभीर चिंतन की जरूरत: TS सिंहदेव
भाजपा-कांग्रेस से आगे जाकर देखिए
छग के लोगों का व्यापक नुकसान हो रहा है
सूरजपुर
UP के इटावा में कथावाचकों से मारपीट करने का मामला
मामले में यादव समाज नाराज, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
यादव समाज के लोगों ने कड़ी कार्रवाई की कर रहे मांग
कार्रवाई नहीं होने पर, बिहार चुनाव में रुख बदलने की कही बात
समाज ने सामाजिक पार्टियों को बिहार में समर्थन देने की चेतावनी दी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिसूचना जारी....
आज निर्वाचन मंडल की सूची का होगा प्रकाशन....
1 जुलाई को शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक होंगे नामांकन दाखिल....
शाम 6:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक होगी नामांकन की जांच....
शाम 7:30 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा नामांकन वापसी का समय...
रात्रि 8:30 बजे होगी नामांकन पत्रों की अंतिम सूची की घोषणा....
आवश्यकता पड़ने पर 2 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा मतदान....
2 जुलाई को दोपहर 2 बजे मतों की गिनती और परिणाम की होगी घोषणा.....
ग्वालियर
रेलवे स्टेशन भी नही हैं महफूज़,
रेलवे स्टेशन पर हुआ जानलेवा हमला,
प्लेटफॉर्म पर युवक पर जानलेवा हमला,
रिश्तेदार को खाना देने गए राजेंद्र लौधी पर हमला,
प्लेटफॉर्म पर जा रहे राजेंद्र से अज्ञात शख़्स ने मांगा खाना,
खाना देने से मना करने पर अज्ञात शख्स में किया हमला,
राजेंद्र लौधी ने खाना नहीं दिया तो बदमाश ने किया हमला,
गंभीर रूप से घायल राजेंद्र लोधी को अस्पताल में भर्ती कराया,
GRP ने अज्ञात युवक पर FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश की शुरू
ग्वालियर
चम्बल नदी में अवैध उत्खनन का मामला,
उत्खनन के मामले में हुई सुनवाई,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में जनहित याचिका पर हुई सुनवाई,
हाईकोर्ट की डबल बेंच ने याचिकाकर्ता को दिया आदेश,
केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने का दिया आदेश।
रायपुर...
लोहे के ट्रंक में लाश मिलने के मामले में बड़ा अपडेट...
आरोपी अंकित और शिवानी ने मृतक किशोर से लिये थे 18 लाख रूपये...
शेयर मार्केट में पैसे को डबल करने का दिया था झांसा...
अंकित ऑनलाइन सट्टा में हार चुका था 18 लाख रूपये...
संपत्ति के पैसे के अलावा 18 लाख रूपये वापस मांग रहा था मृतक...
पैसे वापस न देने पड़े इसके लिए साजिश रचकर कर दी हत्या...
SSP रायपुर ने किया खुलासा...
डीडी नगर थाना में दर्ज हुई थी FIR...
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बड़ा दावा..
1216 दिन बाद MP में बनेगी कांग्रेस की सरकार...
आज से 1216 दिन कल पूछेंगे तो 1215 दिन बताऊंगा...
हमें BJP से कोई लेना देना नहीं,मैं वचन देता हूं फिर से 1216 दिन बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी...
कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई निर्णय
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा
कृषक उन्नति योजना का विस्तार कर दिए है
दलहन, तिलहन, मक्का फसल लेने वाले किसानों को भी मिलेगा
छत्तीसगढ़ पेंशन फंड के सम्बन्ध में हुआ निर्णय
प्रबंधन एवं विनियमन संबंधी विधेयक को मिली मंजूरी
छग लॉजिस्टिक पॉलिसी को मंजूरी मिली
छग जन विश्वास संशोधन विधेयक को मंजूरी मिली
सरकारी भूमि रिडेव्हलपमेंट योजना पर हुई चर्चा
शिवपुरी-
पिता और बेटे की हत्या कर शव को कुए में फेंका
खेती और जमीन पर अवैध कब्जा देखने गए थे
परिजनों ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
खेत में मिला खून से लथपथ कपड़े और मोबाइल
पिछोर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
बालोद-
जगन्नाथपुर के मुख्य सड़क में धरने पर बैठे कांग्रेसी
सड़क निर्माण की मांग और खाद की कमी को लेकर प्रदर्शन
कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा सहित कांग्रेसी नेता मौजूद
धरना प्रदर्शन में स्कूली बच्चे भी शामिल
जगन्नाथपुर से अर्जुन्दा मुख्य मार्ग हुआ बाधित
भोपाल
मध्यप्रदेश वफ्फ बोर्ड ने लिया फैसला ....
अब आर्थिक लेन-देन होगा आन लाइन
मध्यप्रदेश वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल के निर्देश पर 15008 कमेटियों के खुलेंगे बैंक खाते....
लेन-देन की शिकायते और भ्रष्टाचार के मामलों के चलते लिया फैसला.....
वफ्फ बोर्ड में वर्षों से व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम
कोलकाता: केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, "8 महीने के अंतराल में पश्चिम बंगाल में दो ऐसी घटनाएं हुईं, पहला आर जी कर मामला और दूसरा कोलकाता लॉ कॉलेज में... एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद बहुत सी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं... एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं और ममता बनर्जी चुप बैठी हैं। इसलिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में 4 भाजपा नेताओं की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन करके यहां भेजा है। मैं इस टीम को संबंधित जगहों पर लेकर जाऊंगा... इस कमेटी के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी।"
#WATCH | कोलकाता: केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, "8 महीने के अंतराल में पश्चिम बंगाल में दो ऐसी घटनाएं हुईं, पहला आर जी कर मामला और दूसरा कोलकाता लॉ कॉलेज में... एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद बहुत सी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं... एक के… pic.twitter.com/MEQQ0GVhF4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2025
ग्वालियर
जीवाजी यूनिवर्सिटी में हंगामा,
साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों का हंगामा और प्रदर्शन,
113 छात्रों में 101 छात्रों को किया गया फैल,
फिजिक्स विषय में सभी छात्रों को किया गया है फैल,
प्रदर्शनकारी छात्र सभी कॉपियों की दोबारा जांच करने की कर रहे हैं मांग,
कुलसचिव के चेम्बर के बाहर कर रहे हंगामा
बेमेतरा अपडेट-
सड़क हादसे में मौत के बाद स्थानीय लोगों का हंगामा
साजा में पार्षद सहित वार्डवासी पहुंचे साजा थाना
मृतक के 80 लाख मुआवजा और 10 एकड़ जमीन की कर रहे मांग
मामला साजा थाना के वार्ड नंबर 13 में हुआ था सड़क हादसा
तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की… pic.twitter.com/yOWUyThCTm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2025
इंदौर : राजा हत्याकांड से जुड़ा अपडेट
शिलोम के रतलाम घर से लैपटॉप और गहने मिले
इसी लैपटॉप शिलांग ट्रिप की बुकिंग होने की संभावना
लैपटॉप से ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट होने की जानकारी
लैपटॉप से फाइनेंशियल डेटा भी आ सकता सामने
क्राइम ब्रांच ऑफिस में शिलोम से हो रही पूछताछ
पुरी, ओडिशा: SP पिनाक मिश्रा ने कहा, "आज महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा का चौथा दिन है। हमने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाप्रभु के दर्शन कर रहे हैं... भीड़ नियंत्रण में है...सभी श्रद्धालु एक द्वार से प्रवेश कर रहे हैं। वे भगवान के दर्शन कर रहे हैं और दूसरे द्वार से आ रहे हैं...मंदिर के अंदर और बाहर वरिष्ठ अधिकारी तैनात हैं...हमारा नियंत्रण कक्ष भी भीड़ और भीड़ की गतिविधियों पर कड़ी नज़र रख रहा है..."
#WATCH पुरी, ओडिशा: SP पिनाक मिश्रा ने कहा, "आज महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा का चौथा दिन है। हमने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाप्रभु के दर्शन कर रहे हैं... भीड़ नियंत्रण में है...सभी श्रद्धालु एक द्वार से प्रवेश कर रहे हैं। वे भगवान के दर्शन कर रहे हैं और… pic.twitter.com/oXfvwbu0v1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2025
सोनमर्ग: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "आज यहां बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे...प्रशासन और श्राइन बोर्ड ने मिलकर बेहतर इंतजाम किए हैं। सुरक्षा बलों ने सुरक्षा के बहुत चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। मुझे उम्मीद है कि इस बार लोग पहले से भी ज्यादा सफलतापूर्वक यात्रा कर पाएंगे और देशभर से आने वाले श्रद्धालु यहां से बेहतर अनुभव लेकर जाएंगे..."
#WATCH सोनमर्ग: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "आज यहां बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे...प्रशासन और श्राइन बोर्ड ने मिलकर बेहतर इंतजाम किए हैं। सुरक्षा बलों ने सुरक्षा के बहुत चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। मुझे उम्मीद है कि इस बार लोग पहले से भी ज्यादा… pic.twitter.com/fbDhiKBQH9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2025
Today News And Live Update 30 June 2025: पीएम नरेंद्र मोदी दो जुलाई से पांच देशों के दौरे रहेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे की शुरुआत घाना से होगी। 30 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का घाना दौरा हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी घाना के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।
भोपाल: भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। आज निर्वाचन मंडल की सूची जारी की जाएगी। 1 जुलाई को शाम 4:30 से 6:30 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदार मैदान में हैं। बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी रेस में हैं। वे ब्राह्मण समाज से आते हैं और राष्ट्रीय राजनीति में उनकी अच्छी पकड़ है। अरविंद भदौरिया भी दावेदार हैं। वे राजपूत वर्ग से हैं और विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं। खरगौन से सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल आदिवासी वर्ग से आते हैं और संघ से भाजपा में आए हैं। लाल सिंह आर्य भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और पूर्व मंत्री रहे हैं। वे समन्वयकारी नेता माने जाते हैं। महिला नेताओं में राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार का नाम चर्चा में है। वे ओबीसी वर्ग से हैं और पाटीदार समाज का प्रतिनिधित्व करती हैं।
हैदराबाद: तेलंगाना में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के फायरब्रांड नेता और गोशामहल से विधायक टी. राजा सिंह ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह निर्णय प्रदेश में नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद लिया है और अपने इस्तीफे की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की। राजा सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा की बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझा जाना चाहिए। मैं सिर्फ़ अपने लिए नहीं, बल्कि उन अनगिनत कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं जो हमारे साथ आस्था के साथ खड़े थे और जो आज निराश महसूस कर रहे हैं। जय श्री राम।
The silence of many should not be mistaken for agreement.
I speak not just for myself, but for countless karyakartas and voters who stood with us with faith, and who today feel let down.
Jai Shri Ram 🚩 pic.twitter.com/JZVZppknl2
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) June 30, 2025
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । मंत्रिपरिषद ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। कृषक उन्नति योजना के प्रचलित निर्देशों को संशोधित करते हुए इसके दायरे को और विस्तृत कर दिया है। अब इस योजना का लाभ खरीफ 2025 में धान उत्पादक किसानों के साथ-साथ पंजीकृत धान फसल के स्थान पर अब दलहन, तिलहन, मक्का आदि की फसल लगाने वाले किसानों को भी मिलेगा खरीफ 2024 में पंजीकृत कृषक जिन्होंने धान की फसल लगाई थी और समर्थन मूल्य पर धान बेचा था, उनके द्वारा खरीफ 2025 में धान फसल के स्थान पर दलहन, तिलहन, मक्का आदि फसल की खेती की जाती है, तो उन्हें भी अब कृषक उन्नति योजना के तहत आदान सहायता राशि प्रदान की जाएगी। मंत्रिपरिषद द्वारा छत्तीसगढ सरकार के अधिकारी-कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए भविष्य में सेवानिवृत्ति के समय पेंशन भुगतान संबंधी दायित्वों के बेहतर वित्तीय प्रबंधन हेतु छत्तीसगढ़ पेंशन फंड के गठन तथा इसके प्रबंधन एवं विनियमन संबंधी विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
रायपुर। Today News And Live Update 30 June 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक हो रही है।आज की बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन को विदाई दी जाएगी।
इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
Today News And Live Update 30 June 2025: मिली जानकारी के मुताबिक, खाद-बीज वितरण और युक्तियुक्तरण पर चर्चा होगी। नए शिक्षा सत्र की तैयारियों और मानसून सत्र पर भी चर्चा संभव है। साथ ही धर्मांतरण विधेयक बिल को भी मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा भी कई बड़े फैसले आज कैबिनेट की बैठक में लिए जा सकते है।
रायपुर...
राजधानी रायपुर में बाहरी चोर गैंग का आतंक...
परसूलीडीह स्थित क्लासिक सिटी सोसाइटी के सुने मकान पर चोर गैंग का धावा...
सीड्स कारोबारी के सुने मकान से लाखों के सोने,हीरे के जेवरात चोरी...
सीड्स कारोबारी मनीष सहगल बिजनेस के सिलसिले में गए थे उड़ीसा...
पत्नी बच्चों को इमरजेंसी में जाना पड़ा रामानुजगंज...
घर के सभी कुंडे समेत ताले तोड़कर घर में घुसे शातिर चोर....
घर के तीनों कमरों में रखी अलमारियों का लॉकर तोड़कर हीरे, सोने चांदी के करीब 20 लाख रूपये के जेवरात लेकर फरार....
CCTV में कैद हुए 3 से 4 अज्ञात चोर...
क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस मौके पर पहुंची...
विधानसभा थाना इलाके का मामला...
#WATCH लखनऊ (उत्तर प्रदेश): KGMU कुलपति आवास से चंदन का पेड़ चोरी होने का मामला सामने आया है।
KGMU प्रवक्ता डॉ. के.के. सिंह ने बताया, "कुलपति आवास हमारे कैंपस में स्थित है। कुलपति यहां नहीं रहती, आवास खाली है। लेकिन गार्ड और स्टाफ रखरखाव के लिए रहता है। कुछ दिन पहले हमारे… pic.twitter.com/yGbpvbe8Ao
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2025
नर्मदापुरम
हर्ष नगर में अंडरग्राउंड सीवरेज की नाली में फंसा मजदूर
काम करने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा
तेज बारिश में भी मजदूर कर रहा था काम
कड़ी मशक्कत पर मजदूर को सुरक्षित निकाला गया
कंपनी के ठेकेदार की बड़ी लापरवाही आई सामने
जबलपुर- खाद की किल्लत के बीच प्रशासन का नया फार्मूला
खाद लेने के लिए किसानों को देनी होगी 8 बिंदुओं पर जानकारी
टोल फ्री नम्बर पर जानकारी देने पर होगा किसानों का रजिस्ट्रेशन
SMS भेजकर किसानों को बताया जाएगा खाद आवंटन का दिन और समय
किसानों का भटकाव रोकने नई व्यवस्था लाने की दलील
भारतीय किसान संघ ने खाद के नाम पर किसानों को परेशान करने का आरोप
BKS के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र पटेल का बयान
प्रशासन टोल फ्री नम्बर का प्रचार किए बिना 1 जुलाई से लागू कर रहा व्यवस्था
नई व्यवस्था से हुई परेशानी तो सड़कों पर उतरेंगे किसान : पटेल
इंदौर : सोनम के पास थे दो मंगलसूत्र
एक चढ़ाया था राजा के परिवार ने, दूसरे मंगलसूत्र को लेकर संशय
पुलिस को मिले दो मंगलसूत्र में हुआ खुलासा
शिलोम जेम्स के पास से मिली हैं सोनम राजा की ज्वेलरी
सूत्रों के अनुसार एक मंगलसूत्र हो सकता है किसी ओर के द्वारा जो सोनम ने पहना था
जबलपुर- फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट फर्जीवाड़े में बड़ा खुलासा
512 करोड़ रु के फर्जी बिलों का खुलासा
EOW की जांच में 130 करोड़ रु की टैक्स चोरी उजागर
फर्जीवाड़े में 150 बैंक खातों के हुआ इस्तेमाल
आरोपी विनोद सहाय की 23 बोगस फर्म उजागर
आरोपी से कई ATM, बैंक पासबुक, मोबाईल बरामद
बोगस फर्मों से कागज़ों में दिखाई जाती थी खरीदी बिक्री
शासन से ले लिया जाता था इनपुट टैक्स क्रेडिट
EOW ने रिमांड अवधि में आरोपी से पूछताछ में किया खुलासा।
रायपुर ब्रेकिंग,
राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन दिवंगत कवि सुरेन्द्र दुबे के घर पहुंची ,
पत्नी, बच्चे और घरवालों से कर रही मुलाकात ,
अशोका रत्न में है सुरेंद्र दुबे का घर
पिछले दिनों हार्ट अटैक से हुआ था सुरेन्द्र दुबे का निधन ,
अंबिकापुर-
पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव का बयान
सरगुजा में होने वाले BJP के चिंतन शिविर को लेकर कहा
सरकार चिंतित है इसलिए चिंतन शिविर की जरूरत पड़ रही
CM सरगुजा संभाग के भी प्रतिनिधित्व कर रहे, अब तक किया?
शिक्षा, सड़क, और बिजली सबका हाल बदहाल: TS सिंहदेव
बिजली कटौती से लोग परेशान है
किसानों को खेती के लिए नहीं मिल रही बिजली
CM विष्णुदेव साय को गंभीर चिंतन की जरूरत: TS सिंहदेव
भाजपा-कांग्रेस से आगे जाकर देखिए
छग के लोगों का व्यापक नुकसान हो रहा है
सूरजपुर
UP के इटावा में कथावाचकों से मारपीट करने का मामला
मामले में यादव समाज नाराज, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
यादव समाज के लोगों ने कड़ी कार्रवाई की कर रहे मांग
कार्रवाई नहीं होने पर, बिहार चुनाव में रुख बदलने की कही बात
समाज ने सामाजिक पार्टियों को बिहार में समर्थन देने की चेतावनी दी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिसूचना जारी....
आज निर्वाचन मंडल की सूची का होगा प्रकाशन....
1 जुलाई को शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक होंगे नामांकन दाखिल....
शाम 6:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक होगी नामांकन की जांच....
शाम 7:30 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा नामांकन वापसी का समय...
रात्रि 8:30 बजे होगी नामांकन पत्रों की अंतिम सूची की घोषणा....
आवश्यकता पड़ने पर 2 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा मतदान....
2 जुलाई को दोपहर 2 बजे मतों की गिनती और परिणाम की होगी घोषणा.....
ग्वालियर
रेलवे स्टेशन भी नही हैं महफूज़,
रेलवे स्टेशन पर हुआ जानलेवा हमला,
प्लेटफॉर्म पर युवक पर जानलेवा हमला,
रिश्तेदार को खाना देने गए राजेंद्र लौधी पर हमला,
प्लेटफॉर्म पर जा रहे राजेंद्र से अज्ञात शख़्स ने मांगा खाना,
खाना देने से मना करने पर अज्ञात शख्स में किया हमला,
राजेंद्र लौधी ने खाना नहीं दिया तो बदमाश ने किया हमला,
गंभीर रूप से घायल राजेंद्र लोधी को अस्पताल में भर्ती कराया,
GRP ने अज्ञात युवक पर FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश की शुरू
ग्वालियर
चम्बल नदी में अवैध उत्खनन का मामला,
उत्खनन के मामले में हुई सुनवाई,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में जनहित याचिका पर हुई सुनवाई,
हाईकोर्ट की डबल बेंच ने याचिकाकर्ता को दिया आदेश,
केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने का दिया आदेश।
रायपुर...
लोहे के ट्रंक में लाश मिलने के मामले में बड़ा अपडेट...
आरोपी अंकित और शिवानी ने मृतक किशोर से लिये थे 18 लाख रूपये...
शेयर मार्केट में पैसे को डबल करने का दिया था झांसा...
अंकित ऑनलाइन सट्टा में हार चुका था 18 लाख रूपये...
संपत्ति के पैसे के अलावा 18 लाख रूपये वापस मांग रहा था मृतक...
पैसे वापस न देने पड़े इसके लिए साजिश रचकर कर दी हत्या...
SSP रायपुर ने किया खुलासा...
डीडी नगर थाना में दर्ज हुई थी FIR...
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बड़ा दावा..
1216 दिन बाद MP में बनेगी कांग्रेस की सरकार...
आज से 1216 दिन कल पूछेंगे तो 1215 दिन बताऊंगा...
हमें BJP से कोई लेना देना नहीं,मैं वचन देता हूं फिर से 1216 दिन बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी...
कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई निर्णय
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा
कृषक उन्नति योजना का विस्तार कर दिए है
दलहन, तिलहन, मक्का फसल लेने वाले किसानों को भी मिलेगा
छत्तीसगढ़ पेंशन फंड के सम्बन्ध में हुआ निर्णय
प्रबंधन एवं विनियमन संबंधी विधेयक को मिली मंजूरी
छग लॉजिस्टिक पॉलिसी को मंजूरी मिली
छग जन विश्वास संशोधन विधेयक को मंजूरी मिली
सरकारी भूमि रिडेव्हलपमेंट योजना पर हुई चर्चा
शिवपुरी-
पिता और बेटे की हत्या कर शव को कुए में फेंका
खेती और जमीन पर अवैध कब्जा देखने गए थे
परिजनों ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
खेत में मिला खून से लथपथ कपड़े और मोबाइल
पिछोर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
बालोद-
जगन्नाथपुर के मुख्य सड़क में धरने पर बैठे कांग्रेसी
सड़क निर्माण की मांग और खाद की कमी को लेकर प्रदर्शन
कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा सहित कांग्रेसी नेता मौजूद
धरना प्रदर्शन में स्कूली बच्चे भी शामिल
जगन्नाथपुर से अर्जुन्दा मुख्य मार्ग हुआ बाधित
भोपाल
मध्यप्रदेश वफ्फ बोर्ड ने लिया फैसला ....
अब आर्थिक लेन-देन होगा आन लाइन
मध्यप्रदेश वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल के निर्देश पर 15008 कमेटियों के खुलेंगे बैंक खाते....
लेन-देन की शिकायते और भ्रष्टाचार के मामलों के चलते लिया फैसला.....
वफ्फ बोर्ड में वर्षों से व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम
कोलकाता: केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, "8 महीने के अंतराल में पश्चिम बंगाल में दो ऐसी घटनाएं हुईं, पहला आर जी कर मामला और दूसरा कोलकाता लॉ कॉलेज में... एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद बहुत सी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं... एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं और ममता बनर्जी चुप बैठी हैं। इसलिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में 4 भाजपा नेताओं की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन करके यहां भेजा है। मैं इस टीम को संबंधित जगहों पर लेकर जाऊंगा... इस कमेटी के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी।"
#WATCH | कोलकाता: केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, "8 महीने के अंतराल में पश्चिम बंगाल में दो ऐसी घटनाएं हुईं, पहला आर जी कर मामला और दूसरा कोलकाता लॉ कॉलेज में... एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद बहुत सी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं... एक के… pic.twitter.com/MEQQ0GVhF4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2025
ग्वालियर
जीवाजी यूनिवर्सिटी में हंगामा,
साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों का हंगामा और प्रदर्शन,
113 छात्रों में 101 छात्रों को किया गया फैल,
फिजिक्स विषय में सभी छात्रों को किया गया है फैल,
प्रदर्शनकारी छात्र सभी कॉपियों की दोबारा जांच करने की कर रहे हैं मांग,
कुलसचिव के चेम्बर के बाहर कर रहे हंगामा
बेमेतरा अपडेट-
सड़क हादसे में मौत के बाद स्थानीय लोगों का हंगामा
साजा में पार्षद सहित वार्डवासी पहुंचे साजा थाना
मृतक के 80 लाख मुआवजा और 10 एकड़ जमीन की कर रहे मांग
मामला साजा थाना के वार्ड नंबर 13 में हुआ था सड़क हादसा
तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की… pic.twitter.com/yOWUyThCTm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2025
इंदौर : राजा हत्याकांड से जुड़ा अपडेट
शिलोम के रतलाम घर से लैपटॉप और गहने मिले
इसी लैपटॉप शिलांग ट्रिप की बुकिंग होने की संभावना
लैपटॉप से ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट होने की जानकारी
लैपटॉप से फाइनेंशियल डेटा भी आ सकता सामने
क्राइम ब्रांच ऑफिस में शिलोम से हो रही पूछताछ
पुरी, ओडिशा: SP पिनाक मिश्रा ने कहा, "आज महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा का चौथा दिन है। हमने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाप्रभु के दर्शन कर रहे हैं... भीड़ नियंत्रण में है...सभी श्रद्धालु एक द्वार से प्रवेश कर रहे हैं। वे भगवान के दर्शन कर रहे हैं और दूसरे द्वार से आ रहे हैं...मंदिर के अंदर और बाहर वरिष्ठ अधिकारी तैनात हैं...हमारा नियंत्रण कक्ष भी भीड़ और भीड़ की गतिविधियों पर कड़ी नज़र रख रहा है..."
#WATCH पुरी, ओडिशा: SP पिनाक मिश्रा ने कहा, "आज महाप्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा का चौथा दिन है। हमने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाप्रभु के दर्शन कर रहे हैं... भीड़ नियंत्रण में है...सभी श्रद्धालु एक द्वार से प्रवेश कर रहे हैं। वे भगवान के दर्शन कर रहे हैं और… pic.twitter.com/oXfvwbu0v1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2025
सोनमर्ग: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "आज यहां बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे...प्रशासन और श्राइन बोर्ड ने मिलकर बेहतर इंतजाम किए हैं। सुरक्षा बलों ने सुरक्षा के बहुत चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। मुझे उम्मीद है कि इस बार लोग पहले से भी ज्यादा सफलतापूर्वक यात्रा कर पाएंगे और देशभर से आने वाले श्रद्धालु यहां से बेहतर अनुभव लेकर जाएंगे..."
#WATCH सोनमर्ग: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "आज यहां बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे...प्रशासन और श्राइन बोर्ड ने मिलकर बेहतर इंतजाम किए हैं। सुरक्षा बलों ने सुरक्षा के बहुत चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। मुझे उम्मीद है कि इस बार लोग पहले से भी ज्यादा… pic.twitter.com/fbDhiKBQH9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2025