PM Modi Visit at CG: कल फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, दुर्ग में आमसभा को करेंगे संबोधित
PM Modi Visit at CG: कल फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, दुर्ग में आमसभा को करेंगे संबोधित!
PM Modi In MP
रायपुर। PM Modi Visit at CG प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दी है। तो दूसरी ओर लगातार केंद्रीय मंत्रियों का प्रदेश दौरा जारी है। इसी कड़ी में एक बाद फिर पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। जानकारी के अनुसार, कल पीएम मोदी सुबह 10.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद दुर्ग में आमसभा को संबोधित करेंगे।
PM Modi Visit at CG तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी सुबह 10.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद हेलीकॉप्टर से दुर्ग के लिए रवाना होंगे। 11.15 बजे दुर्ग में आमसभा को करेंगे और दोपहर 12.15 बजे दुर्ग हेलीपैड रायपुर लौटेंगे। जिसके बाद मध्यप्रदेश के लिए रवाना होंगे।
आपको बता दें के आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पर आए थे। इस दौरान वे पंडरिया में आमसभा को संबोधित किया। जिसके बाद बीजेपी की घोषणा पत्र जारी किया। बीजेपी की घोषणा पत्र में युवाओ से लेकर हर वर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया।

Facebook



