‘राहुल गांधी अपने सरकार की उपलब्धि देखें…4 माह में पंडो जाति के 23 लोगों की मौत, रमन सिंह ने ट्वीट कर साधा निशाना
पूर्व CM रमन सिंह ने ट्वीट कर एक बार फिर से राज्य सरकार को निशाने पर लिया है,
रायपुर। पूर्व CM रमन सिंह ने ट्वीट कर एक बार फिर से राज्य सरकार को निशाने पर लिया है, रमन सिंह ने पंडो जनजाति के लोगों की मौत को लेकर कहा ‘राहुल गांधी जी आप अपने सरकार की उपलब्धि देखें..पंडो जाति के 4 महीने में कुपोषण से 23 लोगों की मौत हो गई..सरकार भोजन और इलाज तक नहीं दे पा रही है।
ये भी पढें: ‘जहां मुस्लिम बहुमत में आ जाते हैं वहां शुरू हो जाती है हिंसा’, BJP सांसद का विवादित बयान
इसके साथ ही कहा कि अधिकारी दारू मुर्गे के पैसे न देने पर उनके घर तोड़फोड़ कर पिटाई कर रहे हैं। इस ट्वीट के साथ ही रमन सिंह ने कुछ अखबारों की क्लिपिंग शेयर की है।
ये भी पढें: उत्तर प्रदेश में आश्रम मालिक को धमकाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
.@RahulGandhi जी आपके सीएम @bhupeshbaghel की उपलब्धि देखिये!
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जाति के 4 महीने में कुपोषण से 23 लोगों की मौत हो गई।
सरकार भोजन और इलाज तक नहीं दे पा रही है।अब अधिकारी दारू-मुर्गे के पैसे न देने पर इनके घर तोड़ फोड़कर पिटाई कर रहे हैं। pic.twitter.com/HuUNAlMZNF
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 26, 2021

Facebook



