Gujarat Election 2022: राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना, कहा- ‘मोरबी हादसे में दोषियों पर कार्रवाई नहीं, क्योंकि भाजपा से हैं अच्छे संबंध’
Gujarat Assembly Election 2022: राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार मे कहा कि मोरबी हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई थी। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है।
Gujarat Assembly Election 2022
Gujarat Assembly Election 2022: राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा में काफी व्यस्त हैं। इसी बीच वह सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार करने पहुंचे। गुजरात के राजकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोरबी हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई थी। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है।
मोरबी हादसे पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई
Gujarat Assembly Election 2022: राहुल गांधी ने सूरत के बाद राजकोट में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोरबी हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई थी। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। केवल इसलिए कि उनके संबंध भाजपा के साथ अच्छे संबंध हैं। उन्हें कुछ नहीं हुआ?
दुखद है कि भारत जोड़ो यात्रा गुजरात से नहीं गुजर रही: राहुल
राहुल ने कहा कि यह दुखद है कि भारत जोड़ो यात्रा गुजरात से नहीं गुजर रही। हालांकि, इस दौरान मैं तमाम किसानों, युवाओं और आदिवासियों से मिला। उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उनका दर्द महसूस हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि जांच एजेंसियों ने दो चौकीदारों को पकड़ा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लेकिन वास्तव में जो इस हादसे के जिम्मेदार हैं उन लोगों के खिलाफ कुछ नहीं किया। बता दिन कि भारत जोड़ो’ यात्रा से ब्रेक लेकर राहुल गांधी ने सोमवार को गुजरात में जनसभाएं की। इससे पहले वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा तथा मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी।

Facebook



