Rahul Gandhi on BJP: बस्तर में राहुल गांधी का तीखा हमला, बोले- भाजपा नेता आदिवासी युवा पर पेशाब करके वायरल करते हैं वीडियो
Rahul Gandhi on BJP: जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा इस(आदिवासी) शब्द का इस्तेमाल नहीं करती क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया तो उन्हें आपका जंगल, जल और जमीन आपको वापस लौटानी पड़ेगी।"
Rahul Gandhi on BJP
Rahul Gandhi on BJP: जगदलपुर। जगदलपुर में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ये (भाजपा नेता) आदिवासी युवा पर पेशाब करते हैं, फिर उस वीडियो को वायरल करते हैं। ये आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं कि उनकी जगह कहां होनी चाहिए। इसलिए इन लोगों ने आपके लिए वनवासी शब्द निकाला है। ये सोचते हैं कि जंगल में जो जानवर रहते हैं वैसी आपकी जगह होनी चाहिए। जैसे इनके नेता जानवरों से वर्ताव करते हैं… इनके दिमाग में आप लोग जंगल के हो। आदिवासी शब्द एक क्रांतिकारी शब्द है। आदिवासी शब्द के अंदर इसकी गहराई में आपकी सच्चाई छिपी है। आदिवासी का मतलब जो इस देश के पहले मालिक हैं।”
Rahul Gandhi on BJP: जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “भाजपा इस(आदिवासी) शब्द का इस्तेमाल नहीं करती क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया तो उन्हें आपका जंगल, जल और जमीन आपको वापस लौटानी पड़ेगी।”
read more: Kamal Nath Net Worth: बाबा रे बाबा करोड़ो की मालकिन है अलका नाथ, संपत्ति के मामले में कमलनाथ भी पीछे
वहीं राहुल गांधी खरसिया में जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “…आदिवासियों के लिए कितना पैसा आएगा, शिक्षा पर कितना खर्च होगा, सेना को कितना दिया जाएगा, पीने के पानी पर कितना खर्च किया जाएगा, यह पीएम नरेंद्र मोदी और 90 अन्य लोग तय करते हैं… मैं पूछता हूं इन 90 लोगों में से कितने लोग ओबीसी, दलित और आदिवासी समुदाय से हैं?…”
read more: Diwali 2023 Decoration Ideas: इस दिवाली खास अंदाज में करें घर की सजावट, टिकी रह जाएंगी सबकी निगाहें

Facebook



