बारिश ने मचाई तबाही, 11 से 17 जुलाई तक बंद रहेंगे इन राज्यों के स्कूल…

बंद रहेंगे इन राज्यों के स्कूल : Rain caused havoc, schools in these states will remain closed from July 11 to 17.

  •  
  • Publish Date - July 10, 2023 / 10:12 PM IST,
    Updated On - July 10, 2023 / 10:18 PM IST

नई दिल्ली । देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। जिसके कारण आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। राजधानी दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा और हिमांचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके कारण नदी नाले उफान पर आ गए है। जिसके कारण कई राज्यो में स्कूल कॉलेजों को बंद रखने के आदेश जारी किया है।

पंजाब में 13 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक ट्वीट में कहा कि राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 13 जुलाई 2023 तक छुट्टियां हैं। भारी बारिश और सहायक नदियों के तटबंध टूटने तथा उफनती नदियों के उफान के कारण पंजाब में कई स्थानों से बाढ़ जैसी स्थिति की सूचना मिली है।

हिमाचल प्रदेश में 11 जुलाई को भी नहीं खुलेंगे स्कूल

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के मद्देनजर सोमवार और मंगलवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिंदी में ट्वीट किया कि राज्य में भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान 10 और 11 जुलाई को बंद रहेंगे।

उत्तराखंड में 17 जुलाई तक स्कूल बंद

हरिद्वार जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले के मद्देनजर कक्षा 1-12 तक के सभी स्कूलों को 10-17 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है। जिला मजिस्ट्रेट धीरज गर्ब्याल ने कहा कि कांवड़ मेले के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 10 से 17 जुलाई तक सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है।

read more : Bhilai: टाउनशिप के निवासियों को बड़ी सौगात, पुराने दर पर ही होगी लीज की रजिस्ट्री, BSP और निगम के बीच बनी सहमति