Rajim To Raipur New Train: रायपुर-टू-राजिम मेमू ट्रेन आज से शुरू, सीएम विष्णुदेव साय ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आज से रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन (68766/68767) की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Rajim To Raipur New Train: रायपुर-टू-राजिम मेमू ट्रेन आज से शुरू, सीएम विष्णुदेव साय ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Modified Date: September 18, 2025 / 02:24 pm IST
Published Date: September 18, 2025 2:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर-टू-राजिम मेमू ट्रेन आज से शुरू
  • CM ने दिखाई हरी झंडी
  • लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह

Rajim To Raipur New Train: आज से रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन (68766/68767) की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रूप कुमारी चौधरी, मंत्री केदार कश्यप, दयालदास बघेल, विधायक रोहित साहू, इंद्रकुमार साहू समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई रेल सेवा शुरू करने का फैसला लिया है।

दोनों तरफ से चलेगी मेमू पैसेंजर ट्रेन

जानकारी के लिए बता दें कि यह ट्रेन हर दिन दोनों तरफ से चलेगी। जिससे राजिम और रायपुर के बीच आना-जाना आसान होगा। डेढ़ घंटे में सफर होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रायपुर से राजिम रोजाना 2 हजार लोग यात्रा करते हैं। इस इलाके के ढाई लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा। ट्रेन के शुरू होने से उन्हें राहत मिलेगी। यह रेलवे प्रोजेक्ट 1500 करोड़ का है।

सेवा का विस्तार

Rajim To Raipur New Train: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अनुसार, फिलहाल रायपुर-अभनपुर के बीच चल रही मेमू ट्रेन को अब राजिम तक विस्तारित किया जा रहा है। अगले दिन यानी 19 सितंबर से यह सेवा नियमित समय-सारणी के अनुसार रायपुर और राजिम दोनों ओर से संचालित होगी।

 ⁠

1907 में पहली बार राजिम से चली ट्रेन

बता दें कि, इतिहास में पहली बार राजिम से 1907 में ट्रेन चली थी, जो उस समय नैरोगेज यानी कि छोटी लाइन ट्रेन थी। यह सेवा 2019 में बंद कर दी गई थी। लेकिन अब 2025 में बड़ी लाइन के साथ रेल सेवा फिर से शुरू होने जा रही है, जिससे राजिम की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। राजिम न केवल एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, बल्कि यह बड़ा व्यापारिक केंद्र भी है। यहाँ बड़ी संख्या में राइस मिलें हैं जो क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती देती हैं। भविष्य में राजिम से डोंगरगढ़ तक रेल सेवा का विस्तार भी किया जाएगा, जिससे व्यापार और धार्मिक यात्राओं दोनों में वृद्धि होने की उम्मीद है।

Read More: Rajgarh News: BJP नेता के बेटे की ‘मौत की फर्जी स्क्रिप्ट’, 7 दिन तक पुलिस और परिजन भटकते रहे, फिर ऐसे हुआ भंडाफोड़, सब रह गए दंग

Read also: Traffic cop Ranjit Singh: ट्रैफिक विभाग का डांसिंग कॉप रणजीत सिंह लाइन अटैच.. महिला ने लगाए थे गम्भीर आरोप.. जारी है डिपार्टमेंटल जांच..


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।