‘मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली करो’, ममता बनर्जी के ऑडियो को पीएम मोदी ने बताया प्रतिशोध की राजनीति

'मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली करो', ममता बनर्जी के ऑडियो को पीएम मोदी ने बताया प्रतिशोध की राजनीति

‘मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली करो’, ममता बनर्जी के ऑडियो को पीएम मोदी ने बताया प्रतिशोध की राजनीति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: April 17, 2021 7:51 am IST

कोलकाता। दीदी की आंखों पर अहंकार का पर्दा चढ़ा हुआ है। दीदी की राजनीति सिर्फ विरोध और गतिरोध तक सीमित नहीं है बल्कि दीदी की राजनीति प्रतिशोध की खतरनाक सीमा को भी पार कर गई है। बीते 10 साल में बीजेपी के अनेक कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है, यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसनसोल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही ।

read more:लालू यादव को बड़ी राहत, चारा घोटाला मामले में मिली जमानत

इसके पहले मोदी ने कहा कि कूचबिहार में जो हुआ, उस पर कल एक ऑडियो टेप आपने सुना होगा। 5 लोगों की दुखद मृत्यु के बाद दीदी किस तरह राजनीति कर रही हैं, ये इस ऑडियो से सामने आता है। इस ऑडियो में कूचबिहार के टीएमसी नेता को कहा जा रहा है कि मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली करो। ‘दीदी, वोटबैंक के लिए कहां तक जाएंगी आप? सच्चाई ये है कि दीदी ने कूचबिहार में मारे गए लोगों की मृत्यु से भी अपना सियासी फायदा करने की सोची। शवों पर राजनीति करने की दीदी को बहुत पुरानी आदत है।

 ⁠

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना पर पिछली दो बैठकों में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं। नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं। मां गंगा की सफाई के लिए देश में इतना बड़ा अभियान शुरू हुआ लेकिन दीदी उससे संबंधित बैठक में भी नहीं आईं।

read more: कोरोना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ले रहे बैठक, छत्तीसगढ…

दीदी ने बीते 10 सालों में विकास के नाम पर आपके साथ विश्वासघात किया है, दीदी विकास के हर काम में दीवार बनके खड़ी हो गईं। केंद्र सरकार ने 5 लाख के मुफ़्त इलाज की सुविधा दी तो दीदी दीवार बन गईं, केंद्र ने शरणार्थियों की मदद के लिए कानून बनाया तो दीदी इसका भी विरोध करने लगीं। इस चुनाव में आपका एक वोट सिर्फ टीएमसी को साफ नहीं करेगा बल्कि आपका एक वोट यहां से माफिया राज को भी साफ करेगा।

बंगाल में जो सरकारें रहीं, उनके कुशासन ने आसनसोल को कहां से कहां पहुंचा दिया। जहां लोग चाकरी के लिए आते थे, आज यहां से लोग पलायन हो रहे हैं। मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी ने यहां हर तरफ माफिया राज पहुंचा दिया है।

read more: देश में बीते 24 घंटे में मिले 2.34 लाख नए कोरोना पॉजिटिव केस, 1341 …

बता दें कि पश्चिम बंगाल बीजेपी ने शुक्रवार को कथित तौर पर टीएमसी उम्मीदवार से ममता बनर्जी की बातचीत का ऑडियो क्लिप जारी किया है। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी का दावा है कि ऑडियो क्लिप में ममता बनर्जी सीतलकूची से टीएमसी उम्मीदवार से कथित तौर पर यह कहती सुनाई देती हैं कि वह सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा चलाई गई गोली से मारे गए 4 लोगों के शवों के साथ रैलियां करें। वहीं, टीएमसी ने ऑडियो क्लिप को फर्जी करार दिया है।

 

 
mamta banerjee viral arthritis
mamta banerjee viral antigen
mamta banerjee viral attenuation
mamta banerjee viral acharya
mamta banerjee viral antibodies
mamta banerjee viral academy
mamta banerjee viral agenda
mamta banerjee viral and bacterial pneumonia
mamta banerjee viral antibiotics
mamta banerjee viral asthma
mamata banerjee viral audio clips
mamata banerjee viral audio today
who is durba benerjee
what is the birth name of mamta kulkarni
when was mamta sagar born
how tall is mamta kulkarni
how tall is mamta mohandas
how tall is mamta kaash

 
 
 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com