पुष्पा बनने के चक्कर में बुरे फंसे रवि तेजा, गुस्से में आकर…. फैंस ने किया उनकी फिल्म का ये हाल!
Ravi Teja got trapped in the affair of becoming Pushparaj
मुंबई । बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में एक साथ विक्रांत रोना, लीजेंड और रामाराव अन ड्युटी रिलीज हुई। हिंदी बेल्ट में साउथ की विक्रांत रोना ने ही कमाल किया। अपने रिलीज के एक हफ्ते के बाद भी किच्चा की ये फिल्म सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही हैं। वहीं दी लीजेंड और रामाराव अन ड्युटी का बॉक्स ऑफिस में बुरा हाल हैं। रवि तेजा कि रामाराव अन ड्युटी तेलुगु के साथ साथ हिंदी बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया हैं।
Read more : सलमान और आमिर को लेकर ये क्या बोल गई जान्हवी, सुनकर आप भी कहेंगे… पागल है क्या
रवि तेजा कि इस फिल्म में डायरेक्टर साहब ने जबरन अल्लू अर्जुन के पुष्पराज वाले किरदार को डालने का काम किया हैं। जिसके कारण ये फिल्म कानूनी पचड़े में पड़ सकती हैं। बाकि मास महराजा कि ये फिल्म किसी भी एंगल से पैन इंडिया रिलीज नहीं थी, इसे हिंदी बेल्ट में ना के बराबर स्क्रीन मिले। वहीं फिल्म की कहानी और एक्टर्स के परफॉमेंस में उतना दम भी नहीं था कि इसे एक वेलमेड पैन इंडिया फिल्म कहा जाए। रवि तेजा कि ये फिल्म भी उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म खिलाड़ी की तरह है जिसकी ना स्टोरी का पता है ना स्टार्स के परफॉमेंस का।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



