रिलाएंस निवेशको का एक झटके में करोड़ों साफ, BSE की केवल ये कम्पनियां है फायदे में

सबसे अधिक नुकसान मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) को हुआ है। कंपनी  निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये एक झटके में साफ हो गए है। Mukesh Ambani-led Reliance Industries Limited has suffered the most. Thousands of crores of rupees of the company's investors have been debt in a jiffy.

  •  
  • Publish Date - July 3, 2022 / 09:05 PM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 10:07 PM IST

मुंम्बई: Reliance investors cleared crores in one stroke बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर Top-10 कंपनियों में से तीन के मार्केट कैपिटलाइजेशन (M Cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 73,630.56 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इस दौरान सबसे अधिक नुकसान मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) को हुआ है। कंपनी  निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये एक झटके में साफ हो गए है।

Read More: मणिपुर लैंडस्लाइड : पत्नी ने की लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय के शव की पहचान, अब लाया जा रहा है इंफाल बेस कैंप 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के मार्केट कैप में भी गिरावट दर्ज की गई है। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 62,100.95 करोड़ रुपये घटकर 16,29,684.50 करोड़ रुपये रह गया। वहीं आईसीआईसीआई बैंक का 6,654.2 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,89,700.16 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 4,875.41 करोड़ रुपये की कमी के साथ 5,36,364.69 करोड़ रुपये रह गया है ।

Read More: आदित्य ठाकरे समेत16 विधायक होंगे अयोग्य ? शिंदे ग्रुप ने नए अध्यक्ष को लिखा पत्र

फायदा के मुकाबले नुकसान अधिक हुआ

समीक्षाधीन सप्ताह में 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 49,441.05 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सात कंपनियों को हुआ फायदा तीन कंपनियों को हुए नुकसान से काफी कम रहा। सेंसेक्स (Sensex) की फायदे में रहने वाली कंपनियों की बात करें तो टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इन्फोसिस (Infosys), जीवन बीमा निगम (LIC), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी (HDFC) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) रहीं और इनका मार्केट कैप बढ़ा है।

Read More: CUET PG 2022 रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ी, कब तक कर सकेंगे आवेदन जानिए पूरी रिपोर्ट