CUET PG 2022 रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ी, कब तक कर सकेंगे आवेदन जानिए पूरी रिपोर्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट एडमिशन (CUET-PG 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है

CUET PG 2022 रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ी, कब तक कर सकेंगे आवेदन जानिए पूरी रिपोर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 04:32 am IST
Published Date: July 3, 2022 7:05 pm IST

New Delhi: CUET PG 2022 Registration Deadline Extended नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट एडमिशन (CUET-PG 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर  10 जुलाई शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।  एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया , “सार्वजनिक सूचना दिनांक 19 मई 2022 से  18 जून 2022 तक  (CUET PG-2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि रखी गई थी। जिसे अब बढ़ा कर 10 जुलाई करने का निर्णय लिया गया है।”

Read More: भारत में सोना ने लगाई लंबी छलांग, एक झटके में 1.50 लाख रुपए बढ़े दाम, जानिए क्या है आज प्रति 10 ग्राम भाव

उम्मीदवार 11 जुलाई, 2022 रात 11.50 मिनट तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। जबकि 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच रात 11 बजकर 50 मिनट तक सुधार आवेदन में सुधार किया जा सकेगा।  उम्मीदवारो को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर विजिट करते रहने की सलाह दी गई है, ताकी आगे आने वाली सभी सूचनाओं की समय से जानकारी प्राप्त की जा सके।

 ⁠

Read More: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष चुनाव: शिवसेना के दोनों गुटों ने जारी किए अलग-अलग व्हिप…जानें अब क्या होगा आगे 975983.html

 

CUET-PG 2022 में शामिल होने की पात्रता 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर साल पोस्ट ग्रैजुएशन और पीएचडी कोर्स के लिए CUET-PG परिक्षा के लिए आवेदन मांगती है। आवेदन के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है। जिनमें जनरल के लिए 55% और ST, SC और OBC और अन्य के लिए 50% ग्रैजुएशन में, किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जारी की गई डिग्री चाहिए।

Read More: इस राज्य में भारी बारिश, IMD ने जारी किया पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट


लेखक के बारे में