Nagaland Assembly Election 2023 : नागालैंड के 4 जिलों के 4 पोलिंग बूथों पर 1 मार्च को पुन: होगा मतदान, चुनाव आयोग ने दिए निर्देश
Nagaland Assembly Election 2023: इलेक्शन कमीशन ने नगालैंड के 4 जिलों के 4 पोलिंग बूथों पर 1 मार्च को दोबारा मतदान करने का निर्देश दिया है।
Repolling in 4 districts of Nagaland to be held on March 1
Nagaland Assembly Election 2023 : कोहिमा। नागालैंड विस चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इलेक्शन कमीशन ने नगालैंड के 4 जिलों के 4 पोलिंग बूथों पर 1 मार्च को दोबारा मतदान करने का निर्देश दिया है।
Nagaland Assembly Election 2023 : इसमें जुन्हेबोटो, वोखा, मोन और नॉकलक पोलिंग बूथ शामिल हैं। जनरल अबजर्वर की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने यह फैसला लिया है। बता दें कि राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी, नतीजे 2 मार्च को आएंगे।

Facebook



