रिटायर्ड फौजी पर चाकू से हमला, पूर्व पार्षद ने दिया घटना को अंजाम, जानिए वजह
रिटायर्ड फौजी पर चाकू से हमला, पूर्व पार्षद ने दिया घटना को अंजाम, जानिए वजह : Retired soldier attacked with knife, former councilor carried out the incident, know the reason
DPI suspended
दुर्ग । पूर्व पार्षद संजू साहू ने रिटायर्ड फौजी टीकम साहू पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। आरोपी संजू साहू ने पीड़ित के पेट पर 6 से अधिक बार वार किया। जिसके चलते वह बुरी तरह से जख्मी हो गयाष। घायल हालात में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं निलंबित, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया फैलसा
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच गांव में आगामी त्योहार की बैठक में विवाद हुआ था। पीड़ित में गांव में चल रहे सट्टे जुवे से परेशान था। मौका पाकर आरोपी संजू साहू ने रिटायर्ड फौजी टीकम साहू पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मामलें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह पूरा मामला उतई थाना क्षेत्र के ग्राम डूंडेरा का है।

Facebook



