????????????????????????????????????
RTO raid in Bhilai Steel plant
दुर्ग, छत्तीसगढ़। भिलाई स्टील प्लांट में परिवहन विभाग की दबिश दी। प्लान्ट में चलने वाले सभी वाहनों के कागजात सहित वाहनों की जांच की जा रही है।
पढ़ें- पूर्व सीएम पनीरसेल्वम की पत्नी का निधन, निजी अस्पताल में तोड़ा दम, कई नेता और विधायक पहुंचे हॉस्पिटल
लंबे समय से वाहनों के फिटनेश, रजिस्ट्रेशन सहित RTO नियमों के उल्लंघन की शिकायत पर एक्शन लिया गया है।
RTO के फ्लाइंग स्टाफ वाहनों की जांच करने में जुटे हैं। इस कार्रवाई में BSP प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।