New rules for entry in airports : Rules changed for airport entry from today

आज से एयरपोर्ट में एंट्री के लिए बदल गए नियम, वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

आज से एयरपोर्ट में एंट्री के लिए बदल गए नियम, वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद भी RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य Rules changed for airport entry from today, RT-PCR negative report mandatory even after both doses of vaccine

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : August 8, 2021/10:46 am IST

New rules for entry in airports

रायपुर, छत्तीसगढ़। आज से नए नियमों के साथ एयरपोर्ट में एंट्री मिलेगी। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हवाई यात्रा के लिए नियम सख्त किए गए हैं।

पढ़ें- सरकारी नौकरी, 3 हजार से ज्यादा पदों में भर्ती, 40 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

वैक्सीन की डोज़ लगने के बाद भी नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट आज से अनिवार्य कर दिया गया है।

पढ़ें- UAE के लिए 5 भारतीय शहरों से उड़ानें आज से.. एयरलाइन का शेड्यूल जारी

New rules for entry in airports : यात्रियों को टीकाकरण की दोनों डोज लग गई हैं, उन्हें भी RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव जरूरी है।

पढ़ें- ट्विटर का बड़ा एक्शन, राहुल गांधी के ट्वीट को हटाया… जानिए क्या है माजरा

नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर एयरपोर्ट पर ही होगी RT-PCR टेस्ट होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।