अस्पताल के बाहर इलाज के नाम पर चल रहा था ऐसा काम, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Devri hospital viral video बीमार मरीज का झाड़-फूंक से इलाज का ड्रामा, अस्पताल के बाहर लगी भीड़, सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल
Devri hospital viral video
Devri hospital viral video: सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में अस्पताल के बाहर झाड़-फूंक से इलाज चल रहा था। एक बीमार व्यक्ति का झाड़-फूंक से इलाज करने का ड्रामा चल रहा था। जिसे देखने के लिए अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमक वायरल हो रहा है। वीडियो देवरी स्वास्थ्य केंद्र के बाहर का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन पर कई सवाल उठ रहे है। यहां अस्पताल स्टाफ की अनदेखी का आरोप लगाया गया है। सागर में देवरी स्वास्थ केंद्र के बाहर एक मरीज को ठीक करने के नाम पर झाड़ फूंक का खेल चलता रहा जिसे देखने के लिए लोगो का हुजूम लगा रहा,अजीब हरकते करते ओझा और मरीज का यह वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है।
Devri hospital viral video: यह वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। अस्पताल परिसर के इस वीडियो को देखने के बाद यह समझा जा सकता है कि पीड़ित युवक किसी बीमारी से ग्रस्त है और इलाज कराने अस्पताल पहुंचा होगा लेकिन जैसा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रो में अंधविश्वास पैर जमाये हुए है और गांव गांव में तांत्रिक औझा फैले हुए है। अपने परिजन को कैसे भी स्वास्थ लाभ मिल सके इसके लिए परिजन डॉक्टर,अस्पताल के साथ ही अंधविश्वासी होने के कारण झाड़ फूंक भी करवाते है। ऐसा ही यह नजारा देवरी स्वास्थ केंद्र के बाहर का है,मरीज को ठीक करने के नाम पर चले इस ड्रामे को देखने के लिए तो भीड़ जमा थी लेकिन इस हरकत को रोकने के लिए वहाँ कोई जिम्मेदार दिखाई नही दे रहा है,पीड़ित युवक के हाँथ की अंगुली को बार बार औझा द्वारा मरोड़ दिए जाने से मरीज चिल्ला रहा है लेकिन देखने वाले दर्शक इसे औझा द्वारा अभिमंत्रित नींबू और पानी के छींटे का चमत्कार समझ रहे है।
ये भी पढ़ें- आज खुल गया कंडोम और प्रेगनेंसी किट बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, पैसा लगाने से होगा फायदा ही फायदा

Facebook



