Republic Day 2024: रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने अनोखे अंदाज में दी गणतंत्र दिवस की बधाई, सुंदर कलाकृति बनाकर दिया मेरा भारत महान का संदेश
Republic Day 2024: रेत कलाकार ने अनोखे अंदाज में दी गणतंत्र दिवस की बधाई, सुंदर कलाकृति बनाकर दिया मेरा भारत महान का संदेश
Republic Day 2024
Republic Day 2024: आज भारत देश में 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। जिसे लेकर देशभर में इस समय गणतंत्र दिवस को लेकर एक ख़ास उमंग की लहर है। भारत का हर एक नागरिक देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। इस मौके पर स्कूल कॉलेजों सहित विभिन्न स्थानों पर गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। वहीं प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने एक बार फिर अपनी सुंदर कलाकृति से गणतंत्र दिवस की बधाई दी है।
Republic Day 2024: इस मौके पर उन्होंने कहा कि “75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, हमने संतरे, शिमला मिर्च, फूल और नींबू जैसे विभिन्न तत्वों का उपयोग करके इस विशेष रेत कला को तैयार किया है। साथ ही, ‘मेरा भारत महान है’ का संदेश भी दिया गया है। बता दें कि रेत कलाकार अपनी सुंदर कलाकृति से हमेशा देश को संदेश देते रहते हैं।
VIDEO | “On the occasion of the 75th Republic Day, we have crafted this special sand art using a variety of elements such as oranges, capsicum, flowers, and lemons. Also, the message ‘Mera Bharat Mahan Hai’ (My India is great), has been incorporated into the art,” says renowned… pic.twitter.com/6FzISDQJXK
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2024

Facebook



