सपना चौधरी का फोटोशूट,सलमान की सलाह पर दे रही ध्यान

सपना चौधरी का फोटोशूट,सलमान की सलाह पर दे रही ध्यान

सपना चौधरी का फोटोशूट,सलमान की सलाह पर दे रही ध्यान
Modified Date: November 29, 2022 / 12:30 am IST
Published Date: July 13, 2018 1:28 pm IST

मुंबई। ग्लैमर वर्ल्ड में सपना चौधरी का जादू सर चढ़कर बोलता है। जब से सपना बिग बॉस में एंट्री की थी तब से उसके चाहने वालों की तादाद भी बढ़ गई है।बिग बॉस के घर से निकलने के बाद एक बात तो साफ है कि अब सपना अपने मेकओवर पर ज्यादा ध्यान दे रही है। 

इतना ही नहीं सपना अब अपने सलवार कमीज की छवि को भी ख़त्म करने में लगी हुई है । जहां पहले सपना सिर्फ सलवार-सूट में डांस किया करती थीं, वहीं अब वेस्टर्न कपड़ों में अपने शो करती है। 

 ⁠

बताया जा रहा है कि  सपना अब डांस और एक्टिंग के साथ -साथ फोटोशूट भी करवा रही है । वो भी डिजाइनर कपड़ों में । 

बताते चले कि सपना ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो अलग -अलग तरह के  डिजाइनर ड्रेस में खुद को प्रजेंट कर रही हैं। इसके साथ ही  सपना अपने वेट को कम करने की भी कोशिश में है। 

ज्ञात हो कि  जब सपना बिग बॉस में थीं तब सलमान खान ने उनसे कहा था कि वो अपना वजन थोड़ा कम कर लें ।

सपना ने उनकी बात को अनदेखा नहीं किया सपना ने जमकर वर्कआउट किया और वो अब काफी पतली हो गई हैं। सपना के नए लुक में उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल हो रहा है । 

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में