Aryan Khan Controversey: फिर विवादों में घिरे शाहरूख खान के बेटे आर्यन, भरी पब्लिक के बीच किया ये घिनौना काम, Video तेजी से हो रहा Viral…

अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान हाल ही में बेंगलुरु आए और एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान विवादों में घिर गए।

Aryan Khan Controversey: फिर विवादों में घिरे शाहरूख खान के बेटे आर्यन, भरी पब्लिक के बीच किया ये घिनौना काम, Video तेजी से हो रहा Viral…

ARYAN KHAN CONTROVERSEY/ image source: IBC24

Modified Date: December 4, 2025 / 07:10 pm IST
Published Date: December 4, 2025 7:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आर्यन खान ने पब में मध्यमा अंगुली दिखाई
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
  • ज़ैद खान और नलपाड़ भी मौजूद थे

Aryan Khan Controversey: बेंगलुरु: अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान हाल ही में बेंगलुरु आए और एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान विवादों में घिर गए।

पब्लिक में दिखाया मिडिल फिंगर

Aryan Khan Controversey: दरअसल, आर्यन के बेंगलुरु आगमन के दौरान कुछ प्रशंसक एक पब में उन्हें देखने के लिए जमा हो गए। इसी दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने सार्वजनिक रूप से मध्यमा अंगुली दिखाई।

लोग आर्यन के व्यवहार की कड़ी आलोचना कर रहे

यह घटना अशोकनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक पब में हुई। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग आर्यन के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं और कई लोग मांग कर रहे हैं कि बेंगलुरु पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे।

28 नवंबर को बेंगलुरु पहुंचे आर्यन खान

Aryan Khan Controversey: आर्यन खान 28 नवंबर को बेंगलुरु पहुंचे थे। वीडियो में देखा गया कि पब की बालकनी पर खड़े आर्यन ने यह अपमानजनक इशारा किया। इस दौरान कर्नाटक मंत्री बी.जेड.जमीर अहमद खान के बेटे ज़ैद खान और बीडीए के अध्यक्ष एन.ए. हैरिस के बेटे मोहम्मद नलपाड़ भी उनके साथ मौजूद थे। वीडियो में देखा गया कि जब आर्यन ने यह इशारा किया, तो ज़ैद खान और मोहम्मद नलपाड़ हंसते नजर आए।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।