Swaraj Kaushal passes away: नहीं रहें सुषमा स्वराज के पति और वरिष्ठ अधिवक्ता स्वराज कौशल.. महज 37 साल में मिली थी राजभवन में एंट्री, बन गया था रिकॉर्ड..

Swaraj Kaushal Death News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कौशल के दिल्ली स्थित आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और बांसुरी स्वराज एवं उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। अपनी श्रद्धांजलि में, बिरला ने कहा कि कौशल ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में न्याय, लोकतंत्र और राष्ट्रसेवा के उच्च मूल्यों को कायम रखा। उन्होंने उनके सरल, संवेदनशील और समर्पित व्यक्तित्व को याद किया।

Swaraj Kaushal passes away: नहीं रहें सुषमा स्वराज के पति और वरिष्ठ अधिवक्ता स्वराज कौशल.. महज 37 साल में मिली थी राजभवन में एंट्री, बन गया था रिकॉर्ड..

Swaraj Kaushal Death News || Image- Bansuri Swaraj Twitter File

Modified Date: December 4, 2025 / 06:15 pm IST
Published Date: December 4, 2025 6:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्वराज कौशल 73 वर्ष में दिवंगत
  • बांसुरी स्वराज ने किया भावुक पोस्ट
  • नेताओं ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

Swaraj Kaushal Death News: नई दिल्ली: वरिष्ठ अधिवक्ता और मिज़ोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का आज 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। दिवंगत महिला नेत्री और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति, कौशल स्वराज के निधन से राजनीतिक और कानूनी जगत शोक में डूब गया। कौशल को उनकी विशिष्ट जनसेवा और कानूनी कौशल के लिए याद किया जाता था।

Bansuri Swaraj Emotional Post: बेटी, सांसद बांसुरी ने किया भावुक पोस्ट

उनकी बेटी, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए उनके निधन की सूचना दी और अपने पिता के स्नेह, अनुशासन, सादगी, देशभक्ति और असीम धैर्य को अपने जीवन का मार्गदर्शक बताया। उन्होंने इस बात पर सांत्वना व्यक्त की कि उनके पिता अब अपनी माँ के पास वापस आ गए हैं और उन्हें हमेशा के लिए शांति मिल गई है। बेटी बांसुरी ने लिखा, “पापा स्वराज कौशल जी, आपका स्नेह, आपका अनुशासन, आपकी सरलता, आपका राष्ट्रप्रेम और आपका अपार धैर्य मेरे जीवन की वह रोशनी हैं जो कभी मंद नहीं होगी। आपका जाना हृदय की सबसे गहरी पीड़ा बनकर उतरा है, पर मन यही विश्वास थामे हुए है कि आप अब माँ के साथ पुनः मिल चुके हैं, ईश्वर के सान्निध्य में, शाश्वत शांति में। आपकी बेटी होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव है, और आपकी विरासत, आपके मूल्य और आपका आशीर्वाद ही मेरी आगे की हर यात्रा का आधार रहेंगे।”

Who Was Swaraj Kaushal Biography: कौन थे स्वराज कौशल?

Swaraj Kaushal Death News: 12 जुलाई 1952 को सोलन में जन्मे कौशल ने 1990 में 37 वर्ष की आयु में मिजोरम के राज्यपाल बनकर इतिहास रच दिया था। वे इस पद पर आसीन होने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्तियों में से एक थे। उनके निधन पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया तथा दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 ⁠

Swaraj Kaushal passes away: दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कौशल को एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक हस्ती बताया, जिनकी बुद्धिमत्ता, गर्मजोशी और समर्पण ने उन्हें अपार सम्मान दिलाया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

Swaraj Kaushal Death News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कौशल के दिल्ली स्थित आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और बांसुरी स्वराज एवं उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। अपनी श्रद्धांजलि में, बिरला ने कहा कि कौशल ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में न्याय, लोकतंत्र और राष्ट्रसेवा के उच्च मूल्यों को कायम रखा। उन्होंने उनके सरल, संवेदनशील और समर्पित व्यक्तित्व को याद किया।

इन्हें भी पढ़ें: –


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown