IBC24 की खबर का असर.. SDM ने परसदा जोशी के सरपंच को किया निलंबित, 5 अन्य सरपंच और सचिवों को भी थमाया नोटिस
IBC24 की खबर का असर.. SDM ने इस मामले में परसदा गांव को सरपंच को किया निलंबित, 5 अन्य सरपंच और सचिवों को भी थमाया नोटिस
Collector Suspended Patwari/ Image CreditL IBC24 File Photo
राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम में IBC24 की खबर का असर देखने को मिला है। बता दें कि IBC24 ने लगातार अवैध रेत उत्खनन की खबर दिखाई थी, जिसके बाद ग्राम परसदा जोशी के सरपंच को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि सरपंच को पहले नोटिस दिया था, जिसके बाद अब निलंबित किया गया है।
Read more: Shahrukh Khan Health Update: शाहरुख खान की तबीयत पर बड़ा अपडेट! जानें IPL 2024 के फाइनल में KKR को चीयर करने पहुंचेंगे या नहीं tml/amp
बता दें कि इस मामले में 5 अन्य सरपंच और सचिवों को भी नोटिस दिया गया है। नोटिस का जवाब नहीं देने पर इन सभी पर भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि लंबे समय से अवैध रेत का उत्खनन चल रहा था, जिसके बाद राजिम SDM अर्पिता पाठक ने कार्रवाई की है।

Facebook



