Public Holiday: लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज और सभी सरकारी दफ्तर, इस वजह से हुआ छुट्टी का ऐलान
Public Holiday in March: लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज और सभी सरकारी दफ्तर, इस वजह से हुआ छुट्टी का ऐलान
Public Holiday | Photo Credit: IBC24
- चार दिन तक की छुट्टी: होली और होलिका दहन की छुट्टियां।
- सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर 13 से 16 मार्च तक बंद रहेंगे।
- बैंक 17 मार्च से फिर से खुलेंगे।
नई दिल्ली: Public Holiday in March आने वाले महीने मार्च में होली का त्योहार है। ऐसे में चार दिनों तक लगातार छुट्टी रहने वाली है। इन छुट्टियों के दौरान उत्तर प्रदेश में चार दिनों तक स्कूल कॉलेज ओर सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में होली का पर्व धूमधाम से मनाई जाती है। ऐसे में जानते हैं कौन कौनसे दिन छुट्टी रहेगी।
इस दिन रहेगी छुट्टी
Public Holiday in March उत्तर प्रदेश सरकार के कैलेंडर के अनुसार 13 मार्च 2025 (गुरुवार) को होलिका दहन और 14 मार्च 2025 (शुक्रवार) को होली की सरकारी छुट्टी रहेगी। इसके बाद 15 मार्च 2025 को शनिवार और 16 मार्च 2025 को रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। हालांकि, 15 मार्च 2025 को शनिवार की छुट्टी संस्था के छुट्टी पर निर्भर करता है।
बंद रहेंगे सभी स्कूल और दफ्तर
इस दिन सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। होली के एक दिन पहले होलिका दहन के दिन भी छुट्टी रहेगी। इस दौरान बैंक भी चार दिनों तक लगातार बंद रहेंगे। बैंक के काम छुट्टी के बाद 17 मार्च 2025 दिन सोमवार से शुरू होंगे।

Facebook



