Non-Veg Served at Mess on Mahashivratri| Photo Credit: pexels
Non-Veg Served at Mess on Mahashivratri: नई दिल्ली। देशभर में कल महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिली। मंदिरों से लेकर कई जगहों पर चौंक चौराहों में भव्य भंड़ारे का भी आयोजन किया गया था। एक तरह जहां सभी भोले बाबा की भक्ति में डूबे हुए तो वहीं साउथ एशियन यूनिवर्सिटी महाशिवरात्री पर नॉनवेज खाने को लेकर जमकर बवाल मच गया।
दरअसल, साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि पर नॉनवेज परोसने को लेकर छात्रों के बीच जमकर विवाद हो गया। मांसाहारी भोजन देने के मामले में SFI और ABVP के बीच जमकर झड़प देखने को मिली। ABVP का कहना है कि, व्रत तोड़ने की कोशिश हुई है। वहीं, अब छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की है।
SFI का कहना है कि ABVP के सदस्यों ने महाशिवरात्रि पर मांसाहार न परोसने की उनकी मांग नहीं मानी। इसके बाद ABVP ने यूनिवर्सिटी के मेस में छात्रों पर हमला किया। SFI का आरोप है कि ABVP के लोगों ने मांसाहार परोसे जाने पर छात्र-छात्राओं और भोजनालय कर्मियों के साथ मारपीट की। SFI ने SAU प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।