Dimani Election Result 2023: मोदी के मंत्री का देखिए रिजल्ट, जानिए 11वें राउंड के बाद दिमनी विधानसभा में कौन मजबूत
Dimani Election Result 2023 दिमनी विधानसभा का 11वां राउंड खत्म, बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आगे
Dimani Election Result 2023
Dimani Election Result 2023: भोपाल। उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। EVM खुल चुकी है और प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जल्द ही होने जा रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है।
Dimani Election Result 2023: एक तरफ जहां बीजेपी क्लीन स्वीप का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस भी विश्वास जता रही है कि जनादेश उसके पक्ष में रहेगा। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत प्राप्त करना होगा, जिसके लिए कम से कम 116 सीट जीतने की जरुरत है। अब देखना तो ये होगा कि आखिर प्रदेश में सत्ता किसके हाथ लगेगी।
Dimani Election Result 2023: दिमनी विधानसभा में 11 राउंड की वोटिंग खत्म हो गई है। जिसके बाद बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है। यहां से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को अपना उम्मीदवार बनाया। फिलहाल 11वें राउंड दकी वोटिग खत्म होने के बाद बीजेपी 1195 वोटों से आगे चल रही है। बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर को अभी तक 39782, कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र सिंह भिड़ौसा को 14108 और इनको कड़ी फाइट दे रहे बीएसपी के बलवीर सिंह दंडोतिया को 38587 वोट मिले है।
ये भी पढ़ें- Bhopal Election Result 2023: मतगणना जारी, जानें क्या है 9वें राउंड के बाद भोपाल विधानसभा की सातों सीटों का हाल
ये भी पढ़ें- Scindia On Digvijay: “मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं …” ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान

Facebook



