स्पेन में परिवार संग छुट्टी मना रहे किंग खान
स्पेन में परिवार संग छुट्टी मना रहे किंग खान
स्पेन।बॉलीवुड के किंग खान फिल्म से जैसे ही फुर्सत पाते हैं अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। पिछले कुछ दिनों से वे फिल्म फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त थे। लेकिन जैसे ही उन्हें फिल्म शूट से राहत मिली वे निकल गए अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने स्पेन।
Best a woman can get… soaking the sun with my boys in Barcelona pic.twitter.com/sz1ayHWVu7
— Gauri Khan (@gaurikhan) July 1, 2018
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट में एक पोस्ट डाली है जिसमें मौजमस्ती के साथ साथ आर्यन ,अबराम और शाहरुख एक सड़क पर रिलेक्स मूड में बैठे हैं।किंग खान की फैमिली ट्रिप की कई फोटो इंस्टाग्राम के माध्यम से शाहरुख और गौरी पोस्ट कर रहे हैं जिसमे बार्सिलोना में हैं तीनों बच्चों के साथ की शाहरुख बहुत खुश नज़र आ रहे हैं।

यहां ये बताना जरुरी है कि किंग खान अपने कई इंटरव्यू में इस बात को स्पष्ट कह चुके हैं कि उन्हें अपनी लाइफ में दो ही चीजे पसंद है। एक काम और दूसरा फैमिली के साथ आराम।
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ 21 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ इनके सह कलाकार हैं। इसके अलावा उनके पास अंतरिक्षयात्री राकेश शर्मा की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘सैल्यूट’ है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



