शरद पवार ने लिया एक्शन, प्रफुल्ल पटेल और सुनिल तटकरे को NCP से हटाया…
शरद पवार ने लिया एक्शन : Sharad Pawar took action, Praful Patel and Sunil Tatkare were removed from NCP by Sharad Pawar...
मुंबई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अफुल्ल पटेल और सुनिल तटकरे को शरद पवार ने NCP से हटायाध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल का नाम NCP पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया। अजित पवार की बगावत के बाद जयंत पाटिल ने नए मुंबई अध्यक्ष की नियुक्ति की है। उन्होंने राखी जाधव को मुंबई अध्यक्ष बनाया है। इससे पहले नवाब मलिक मुंबई के अध्यक्ष थे और उनके बाद दो कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। नरेंद्र राणे जो मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष थे वह अजित पवार के साथ चले गए हैं। अब राखी जाधव को मुंबई की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
I, as the National President, Nationalist Congress Party hereby order removal of the names of Shri Sunil Tatkare and Shri Praful Patel from the Register of Members of NCP Party for anti-party activities.@praful_patel @SunilTatkare
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) July 3, 2023

Facebook



