CG Vidhansabha Chunav 2023: “मोर अंगरी के चिन्हारी, देख तो संगवारी, अब तुंहर बारी के आधार पर बनाए गए स्पेशल मतदान केंद्र
CG Vidhansabha Chunav 2023: "मोर अंगरी के चिन्हारी, देख तो संगवारी, अब तुंहर बारी के आधार पर बनाए गए स्पेशल मतदान केंद्र
- छत्तीसगढ़ में आज 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल है।
- वहीं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्पेशल बूथ बनाए गए हैं।
- “संगवारी बूथ ” रामानुजनगर में मतदान दल का स्वागत जनपद पंचायत रामानुजनगर के महिला कर्मचारियों द्वारा किया गया।
- “मोर अंगरी के चिन्हारी, देख तो संगवारी, अब तुंहर बारी के आधार पर बनाया मतदान केंद्र।
- गरियाबंद जिले में “आपके मतदान के लिए सजकर तैयार है संगवारी मतदान केंद्र” की थीम पर संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया।
- जिले के धरमपुरा गांव में नागरिको ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया। भारी उत्साह के साथ मनाया जा रहा चुनई तिहार।

Facebook



