Kondagaon Assembly Election: स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोली- कांग्रेस सरकार ने गरीब बच्चों को शराब पीने और सट्टा खेलने के लिए किया मजबूर
Kondagaon Assembly Election: स्थानीय मुद्दों को लेकर ईरानी ने कहा कि, पीएससी घोटाला कर अधिकारी के बच्चों को नौकरी में लगे है, गरीब के बच्चों को सट्टा खेलने शराब पीने के लिए मजबूर किया। जिनके घर इनमें बर्बाद हुए उनका कांग्रेस को हाय लगेगा।
Kondagaon Assembly Election
Kondagaon Assembly Election : कोण्डागांव। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज कोण्डागांव पहुंची और यहां पर एनसीसी मैदान में जनसभा को संबोधित किया। मंच से स्मृति ईरानी ने कहा कि, शराब बंदी की बात करने वाली कांग्रेस सरकार ने ना केवल शराब बेचा बल्कि 2000 करोड़ का शराब घोटाला कर उसके रुपए दिल्ली में बैठे अपने आका तक पहुंचाया हैं। स्थानीय मुद्दों को लेकर ईरानी ने कहा कि, पीएससी घोटाला कर अधिकारी के बच्चों को नौकरी में लगे है, गरीब के बच्चों को सट्टा खेलने शराब पीने के लिए मजबूर किया। जिनके घर इनमें बर्बाद हुए उनका कांग्रेस को हाय लगेगा। वहीं भाजपा के वादों को लेकर मोदी गारंटी की बात भी कही।
इसके साथ ही आज उन्होंने रायपुर नाका से सभा स्थल तक रोड सो भी किया। बाइक रैली की अगुवाई में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। कोण्डागांव पहुंचने पर रायपुर नाका के समक्ष उनका भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। रायपुर नाका से स्मृति ईरानी, भाजपा प्रत्यासी लता उसेंडी के साथ खुले वाहन में सवार होकर सभा स्थल पहुंची। एनसीसी मैदान में आयोजित संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी ने भी कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम पर तीखे वार किए।
मोहन मरकाम को बताया फरेबी विधायक
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को पहली बार कोंडागांव पहुंची कोंडागांव पहली बार पहुंचने पर भाजपाई कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने उनका जोशीला स्वागत किया। स्वागत रैली कोण्डागांव के एनसीसी मैदान में आयोजित विजय संकल्प महारैली सभा पहुंची, जहां भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी के तीखे तेवर नजर आए। मंच से पहली बार लता हुसैन दी ने दिखे तेवर दिखाते हुए मोहन मरकाम पर जमकर आरोप लगाए। लता उसेंडी ने कहा कि, मोहन मरकाम को बताया फरेबी विधायक हैं। उन्होंने हर गांव में वादा कर भूमिपूजन का कार्य किया, 5 साल भूमिपूजन करने के बाद अब ग्रामीण उन्हें लोकार्पण के लिए तलाश रहे हैं। लता उसेंडी ने मंच से मोहन मरकाम को चैलेंज करते हुए कहा कि, उनमें अगर हिम्मत हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य का उनके साथ अवलोकन करे, विकास की हकीकत सामने आ जाएगी।

Facebook



