PM Modi in Khandwa: पीएम मोदी का युवा मतदाताओं से अपील.. ‘कांग्रेस से रहना सावधान, आपने नही देखा इनका खेल’.. देखें Live
इससे पहले प्रधानमंत्री ने ओंकारेश्वर , दादाजी धूनी वाले के जयकार के साथ अपना सम्बोधन शुरू किया। पीएम ने खंडवा को अध्यात्म, कला की जन्मस्थली बताया।
India News Today 13 November Live Update
खंडवा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर है। यहाँ वह खंडवा में जिले में भाजपा के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा में निमाड़ क्षेत्र की 12 विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी भी मौजूद है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन के शुरुआत से ही कांग्रेस को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को वापसी का मौक़ा नहीं देना है। सत्ता से बाहर रहकर कांग्रेस की भूख और भी ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने युवा मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह विशेष तौर पर पहली बार वोट डालने वालों से अपील करते हुए कहा कि वह खास तौर पर सावधान रहें। आप लोगो ने कांग्रेस का खेल नहीं देखा है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तब सात-आठ साल के रहे होंगे। जब आप अपने मारता-पिता से पूछेंगे तो फटी की फटी रह जाएँगी। उन्होंने किस हाल में लाकर मध्य प्रदेश को छोड़ा था।
लिया आशीर्वाद
इससे पहले प्रधानमंत्री ने ओंकारेश्वर , दादाजी धूनी वाले के जयकार के साथ अपना सम्बोधन शुरू किया। पीएम ने खंडवा को अध्यात्म, कला की जन्मस्थली बताया। कहा जब भी आपके बीच आने का मौका मिलता है ऐसा लगता है तीर्थ करने आया हूं। आगे कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले दिनों जहां-जहां गया हूं, वहां जो दृश्य, भावनाओं का प्रवाह देखता हूँ, वहां एमपी के मन मे मोदी है और मोदी के मन मे मोदी है ओर दिल दिमाग मे मोदी है। पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भाई भतीजा वाद से एमपी को गड्ढे में धकेल दिया था। इस गड्ढे से बाहर निकालने में मेरी सरकार की तीन-चार पीढ़ी खप गई है।

Facebook



