Kondagaon Assembly Election: स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोली- कांग्रेस सरकार ने गरीब बच्चों को शराब पीने और सट्टा खेलने के लिए किया मजबूर

Kondagaon Assembly Election: स्थानीय मुद्दों को लेकर ईरानी ने कहा कि, पीएससी घोटाला कर अधिकारी के बच्चों को नौकरी में लगे है, गरीब के बच्चों को सट्टा खेलने शराब पीने के लिए मजबूर किया। जिनके घर इनमें बर्बाद हुए उनका कांग्रेस को हाय लगेगा।

Kondagaon Assembly Election: स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोली- कांग्रेस सरकार ने गरीब बच्चों को शराब पीने और सट्टा खेलने के लिए किया मजबूर

Kondagaon Assembly Election

Modified Date: November 5, 2023 / 05:30 pm IST
Published Date: November 5, 2023 5:25 pm IST

Kondagaon Assembly Election : कोण्डागांव। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज कोण्डागांव पहुंची और यहां पर एनसीसी मैदान में जनसभा को संबोधित किया। मंच से स्मृति ईरानी ने कहा कि, शराब बंदी की बात करने वाली कांग्रेस सरकार ने ना केवल शराब बेचा बल्कि 2000 करोड़ का शराब घोटाला कर उसके रुपए दिल्ली में बैठे अपने आका तक पहुंचाया हैं। स्थानीय मुद्दों को लेकर ईरानी ने कहा कि, पीएससी घोटाला कर अधिकारी के बच्चों को नौकरी में लगे है, गरीब के बच्चों को सट्टा खेलने शराब पीने के लिए मजबूर किया। जिनके घर इनमें बर्बाद हुए उनका कांग्रेस को हाय लगेगा। वहीं भाजपा के वादों को लेकर मोदी गारंटी की बात भी कही।

read more:  CBSE Board practical exam date : CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी, जानें कब आएगी थ्योरी परीक्षाओं की भी डेटशीट 

इसके साथ ही आज उन्होंने रायपुर नाका से सभा स्थल तक रोड सो भी किया। बाइक रैली की अगुवाई में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। कोण्डागांव पहुंचने पर रायपुर नाका के समक्ष उनका भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। रायपुर नाका से स्मृति ईरानी, भाजपा प्रत्यासी लता उसेंडी के साथ खुले वाहन में सवार होकर सभा स्थल पहुंची। एनसीसी मैदान में आयोजित संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी ने भी कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम पर तीखे वार किए।

 ⁠

read more:  PM Modi in Khandwa: पीएम मोदी का युवा मतदाताओं से अपील.. ‘कांग्रेस से रहना सावधान, आपने नही देखा इनका खेल’.. देखें Live

मोहन मरकाम को बताया फरेबी विधायक

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को पहली बार कोंडागांव पहुंची कोंडागांव पहली बार पहुंचने पर भाजपाई कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने उनका जोशीला स्वागत किया। स्वागत रैली कोण्डागांव के एनसीसी मैदान में आयोजित विजय संकल्प महारैली सभा पहुंची, जहां भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी के तीखे तेवर नजर आए। मंच से पहली बार लता हुसैन दी ने दिखे तेवर दिखाते हुए मोहन मरकाम पर जमकर आरोप लगाए। लता उसेंडी ने कहा कि, मोहन मरकाम को बताया फरेबी विधायक हैं। उन्होंने हर गांव में वादा कर भूमिपूजन का कार्य किया, 5 साल भूमिपूजन करने के बाद अब ग्रामीण उन्हें लोकार्पण के लिए तलाश रहे हैं। लता उसेंडी ने मंच से मोहन मरकाम को चैलेंज करते हुए कहा कि, उनमें अगर हिम्मत हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य का उनके साथ अवलोकन करे, विकास की हकीकत सामने आ जाएगी।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com