अमरनाथ हादसे में अब तक 12 लोगोँ की मौत,राजधानी के 44 श्रद्धालु भी फंसे, रेस्क्यू में जुटी NDRF और ITBP की टीम
Amarnath Accident: So far 12 people died in Amarnath accident, a batch of 44 devotees of Bhopal also trapped, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम
जम्मू-कश्मीर। Amarnath Accident: अमरनाथ – जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार की शाम को अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया है। इस हादसे के बाद भोपाल के 44 श्रद्धालुओं का जत्था फंसा हुआ है। गुफा से 1 किलोमीटर दूर तक जत्थे को रोका गया है।
Read More: क्या आपके भी बालों की ग्रोथ हो गई है कम तो इस जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल, जानिए कैसे
इस हादसें में 12 लोगों के मौत की पूष्टी हो गयी है। इसके अलावा कई लोग लापता भी हो गए हैं। हालांकि अभी इनकी संख्या सामने नहीं आयी है। एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
Read More: स्कूल परिसर में गिरा पेड़, एक छात्रा की हुई मौत, कर्मचारी समेत 18 छात्राएं हुई घायल
बता दें कि गुफा के पास बादल फटने से हालात काफी नाजुक है। इस हादसें के चलते इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं भी प्रभावित हुई है। वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है। आने वाले समय में श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्प लाइन भी जारी किया जाएगा। जिनके परिजन वहां गए हैं, वो उस नंबर से जानकारी ले सकते हैं।

Facebook



