Jurm Ki Baat : शराबी बेटा, कातिल मां-बाप | कोख से कत्ल तक की कहानी | देखिए पूरी Report
Jurm Ki Baat : शराबी बेटा, कातिल मां-बाप | कोख से कत्ल तक की कहानी | देखिए पूरी Report
story of murder of drunken son : बैतूल के आमला में शराबी बेटे की उसके ही मां-बांप ने हत्या कर दी। 13 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली की ग्राम ससावर में एक लाश मिली है जिसके बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात की। पुलिस ने शुरुआती पूछताछ में मृतक के मां-बाप से की पूछताछ। पुलिस की पूछताछ में माता-पिता ने हत्या की बात स्वीकार ली। मृतक बेटे ने शराब के लिए माता-पिता के साथ मारपीट की जिसके बाद परेशान परिजन ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी, और लाश झाड़ियों में फेंक दी।

Facebook



