TATA Group Lakshadweep: लक्ष्यद्वीप में अब ताज ब्रांडेड रिसॉर्ट और होटल.. टाटा समूह 2026 तक काम पूरा करने की तैयारी में

TATA Group Lakshadweep: लक्ष्यद्वीप में अब ताज ब्रांडेड रिसॉर्ट और होटल.. टाटा समूह 2026 तक काम पूरा करने की तैयारी में

TATA Group Lakshadweep

Modified Date: January 9, 2024 / 08:11 am IST
Published Date: January 9, 2024 8:11 am IST

मुंबई: लक्ष्यद्वीप-मालदीव विवाद के बीच अब खबर हैं कि भारत सरकार लक्ष्यद्वीप में पर्यटन को नए आयाम देने की तैयारी में जुट गया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ टाटा ग्रुप इस आइसलैंड में ताज ब्रांड के दो नए होटल और रिजॉर्ट बनाने की तैयारी में हैं। अगर ऐसा हुआ तो लक्ष्यद्वीप के लिए पर्यटन की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा। वही इसका सबसे ज्यादा बुरा असर मालदीव जैसे देशों के टूरिज्म पर देखने को मिलेगा।

Sachin Pilot News: सत्ता गंवाने की बाद ‘पायलट सीट’ पर होगी कांग्रेस.. 11 को नए प्रभारी का दौरा, लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक़ मालदीव की इकॉनोमी भारत पर निभर करती है। यदि भारत हाथ पीछे खींच ले तो उनकी अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगेगा। टूरिज्म सेक्टर औंधे मुंह गिरेगा। वहां के कई इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत ने अपना पैसा लगाया है. कई वस्तुओं का भारत से आयात करता है। भारत और मालदीव के बीच व्यापार में भी लगातार वृद्धि दर्ज हुई है। साल 2021 में दोनों के बीच 323 मिलियन डॉलर का व्यापार हुआ था। जिसमें भारत ने 5.94 मिलियन डॉलर का आयात और 317 मिलियन डॉलर का निर्यात किया था। इसके बाद साल 2022 501.83 मिलियन डॉलर का कारोबार हुआ।

 ⁠

National Sports Awards: आज होगा खेल रत्नों का सम्मान.. राष्ट्रपति भवन में द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित, देखें किसे कौन सा अवार्ड..

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने पिछले दिनों दो द्वीप सुहेली और कदमत द्वीप पर ताज ब्रांड के दो रिसॉर्ट्स बनाने के लिए समझौते किए हैं। ये रिसॉर्ट 2026 तक तैयार हो जाएंगे. प्रयास यह भी होगा कि इन दोनों बड़े निर्माण के लिए क्षेत्र के पर्यावण और जैव विविधता को कम से कम नुकसान हो।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown