Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया तुझे सलाम, स्वागत में उतरा पूरा हिंदुस्तान, मुंबई में टीम इंडिया का विजय जूलूस, IBC24 पर देखें विश्व विजेताओं का लाइव
Team India Victory Parade LIVE: टीम इंडिया तुझे सलाम, स्वागत में उतरा पूरा हिंदुस्तान, मुंबई में टीम इंडिया का विजय जूलूस
Team India Victory Parade LIVE
मुंबई: टी20 वर्ल्डकप के चैंपियन इस वक्त मुंबई में है। बारबाडोस में तूफान के चलते फंसी टीम इंडिया आज यानी बुधवार को देश पहुंच गई है। जिसके बाद अब मुंबई के मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड का अयोजन किया जा रहा है। बारिश के बाद भी यहां विजेताओं का सम्मान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। खिलाड़ियों का विजय जुलूस निकाला गया है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्डकप का फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और दक्षिण अफ्रीका के सामने 177 रन का टारगेट रखा था। भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने 76 (59) और अक्षर पटेल ने 47 (31) रन की पारी खेली थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 168 रन ही बना पाई। गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने 20 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के खाते में 2-2 विकेट आए थे। इस तरह भारत ने फाइनल मैच 7 रन से जीत लिया था।
जिसके बाद आज टीम इंडिया वतन लौटे। यहां फैंस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विश्व विजेता का भव्य स्वागत किया। जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पीएम आवास पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की। यहां करीब दो घंटे बिताने के बाद मुंबई के लिए रवाना हुए। जहां सभी खिलाड़ी विजय परेड में शामिल हुए।

Facebook



