महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के शेयर धारको की किस्मत पलटी, एक शेयर कीमत आज …
महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी रही। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 5% तक चढ़कर 52 वीक हाई 1,191.90 रुपये पर पहुंच गए

Mahindra & Mahindra Share Price: महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी रही। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 5% तक चढ़कर 52 वीक हाई 1,191.90 रुपये पर पहुंच गए थे। इस साल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में लगातार तेजी रही है। कंपनी के शेयर YTD में 37% तक ऊपर चढ़ गया है। जिससे लंबी अवधि के निवेशकों को 6981.25% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।
Read More: रोहित शर्मा ने कोहली को छोड़ा पीछे, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, हर तरफ हो रही चर्चा
19 साल पहले 15.95 रुपये थी कीमत
19 साल पहले 2003 में कंपनी के शेयर 15.95 रुपये पर थे। आज 8 जुलाई को यह शेयर 1,134.25 रुपये पर पहुंच गए। इस दौरान इसने करीबन 6981.25% का रिटर्न दिया है। यानी इस अवधि में 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 75.80 लाख रुपये हो गया होता। पिछले सालभर में यह शेयर 46.27% चढ़ गया है। छह महीने में यह 34.80% चढ़ा है। पिछले एक महीने में M&M के शेयरों में 8.62% की तेजी आई है। वहीं, लास्ट के फाइव ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 5% तक चढ़ा है। 03-Jan-1996 को कंपनी के शेयर NSE पर लिस्ट हुए थे। उस साल Jul 08, 1996 को यह शेयर 43.42 रुपये पर थे। आज एनएसई पर 1,134.40 रुपये का शेयर है। यानी इस दौरान इसने 2511.7% का रिटर्न दिया है।
Read More: युवाओं को मिलेंगे फ्री नुडल्स, जी भर के खा सकते है, बस इन नियमों का करना होगा पालन
एक्सपर्ट हैं बुलिश
M&M के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश हैं। शेयर मार्केय में बुलिश का मतलब तेजी से है। ब्रोकर इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एमएंडएम पर एसओटीपी आधार पर 1,315 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘BUY’ रेटिंग रखी है। वहीं, IIFL सिक्योरिटीज के प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर मजबूत ब्रेकआउट दिखा रहा है। इस काउंटर में वॉल्यूम की वृद्धि में काफी बढ़त हुई है, आगे भी तेजी आने की संभावना है। कंपनी नए सेगमेंट में आ रही है। इससे रेवेन्यू बढ़ेगा। , IIFL सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस 1210 रुपये रखा है, और इसे BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी के शेयर 1300 रुपये तक भी जा सकते हैं।
सितंबर में सामने आएगी महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक SUV
Mahindra इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में इस साल तगड़ा दाव लगाने की तैयारी कर रही है। खबर है कि Mahindra की नई XUV400 Electric SUV इस साल सितम्बर में पेश की जाएगी। खास बात यह है कि महिंद्रा को भारत के अलावा अन्य देशों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रसार के लिए ब्रिटेन के एक डिवेलपमेंट फाइनैंस इंस्टिट्यूशन ब्रिटिश इंटरनैशनल इन्वेस्टमेंट (BII) से 1,925 करोड़ रुपये का निवेश मिला है और दोनों कंपनियां मिलकर इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम करेंगी और नई तकनीक पर फोकस करेंगी। पिछले महीने ही कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो N लॉन्च किया था। कंपनी ने इसका टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दिया है।
Read More: नर्सिंग छात्रों ने किया DME कार्यालय का घेराव, इस कारण से नाराज है छात्र