Year Ender 2023: इस साल का सबसे दर्दनाक हादसा, जिसके बाद ट्रेन में सफर करने से डरने लगे थे लोग
Balasore Train Accident: 2023 की तारीख 2 जून शाम को ओडिशा के बालासोर में एक दर्दनाक हादसे ने लोगो के दिलों पर ऐसे जख्म छोड़ दिये हैं
Balasore Train Accident: 2 जून 2023 को देश का बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ जिसे देख लोगो की रूह कांप गई थी, इसके पहले ऐसे हादसे 1995 और 1999 में भी हो चुके थे जिसमे सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवाईं थी। इन्ही हादसों की वजह से रेलवे प्रशासन का काला सच सामने आया जो जिसने लोगों को ट्रेन में सफर करने पर सोचने पर मजबूर कर दिया।
कैसे हुआ हादसा
Balasore Train Accident: 2023 की तारीख 2 जून शाम को ओडिशा के बालासोर में एक दर्दनाक हादसे ने लोगो के दिलों पर ऐसे जख्म छोड़ दिये हैं जिसे भुलाना काफी मुश्किल हैं। इस घटना में तीन ट्रेन आपस में टकरा गई थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस को अप मेन लाइन पर सीधे चलना था, लेकिन गलत तरीके से इसे पूरी गति से समानांतर अप लूप लाइन पर स्विच कर दिया गया, जहां यह लौहे से भरी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर की गति तेज होने के कारण ट्रेन के 21 डिब्बे मुख्य लाइन से पटरी से उतर गये। मालगाड़ी न तो पटरी से उतरी और न ही आगे बढ़ी। कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरे तीन डिब्बे बगल की पटरी पर जा गिरे और उसी समय स्टेशन पार कर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के पिछले हिस्से से टकरा गए। दुर्घटना में कुल 296 लोग मारे गए और 1,200 से अधिक अन्य घायल हो गए।
परिवार के लिए दर्दनाक मंजर
Balasore Train Accident: जैसे ही हादसे की सूचना रेलवे प्रशासन को लगी तो सभी अपनी गलती एक दुसरे पर टालने लगें पर देश में इतना बड़ा हादसा होने से रेलवे सुरक्षा की सारी पोल खुल गई, और जैसे ही हादसे की खबर देश मे फैलने लगी तो ट्रेन में सफर कर रहें लोगो के घरवाले,दोस्त,परिचित सभी की रुह कांप गई। पर हादसा इतना बड़ा था कि हादसे के शिकार हुए लोगो को निकालना भी काफी कठिन हो गया था, उस वक्त परिवार वालो को ये भी नहीं पता चल पा रहा था की जो सफर में थे वे जिंदा भी हैं या मर चुके हैं अगर वे जिंदा नही हैं तो उनकी लाशें कहां हैं मंजर बेहद ही दर्दनाक था। उस वक्त एक वीडियो वाइरल हुआ था जिसमें एक पिता अनेको लाशो में रोते हुए अपने अपने बेटे की लाश को ढूंढ रहा था आंखो में बहुत से सवाल थे पर एक लाचार पिता आखिर किससे जवाब मांगता , सवाल तो पूरा देश कर रहा था पर जवाब के लिए कई सामने नहीं आ रहा था न ही सरकार, न प्रशासन और न ही रेलवे प्रशासन ।
रेलवे प्रशासन की ओर से दिया गया मुआवजा
Balasore Train Accident: रेलवे ने घोषणा की कि वे मृतकों के परिवारों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख और मामूली चोटों वाले लोगों को 50,000 का मुआवजा देने का ऐलान किया। इसके अलावा, मृतकों के परिवारों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख का अनुग्रह मुआवजा और घायलों को 50,000 दिया गया। संबंधित राज्य सरकार द्वारा भी आर्थिक मुआवजे दिए गए।

Facebook



